BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
मित्र को भेजेंकहानी छापें
'परमाणु सहयोग के प्रारंभिक कदम शुरु'
भाभा परमाणु संयंत्र
भारत के पास परमाणु ऊर्जा बनाने के लिए यूरेनियम सीमित मात्रा में ही मौजूद है
भारत सरकार ने कहा है कि भारत-अमरीका परमाणु समझौते के आख़िरी चरण में पहुँचने के साथ ही उसने इस क्षेत्र में सक्रिय देशों से व्यापार और सहयोग करने के कदम उठाने शुरु कर दिए हैं.

ग़ौरतलब है कि हाल में इस समझौते को परमाणु आपूर्तिकर्ता देशों के समूह की मंज़ूरी मिली है. इसके बाद अमरीकी राष्ट्रपति कार्यालय ने भारत-अमरीका परमाणु समझौते के दस्तावेज़ अमरीकी संसद यानि कांग्रेस के पास अंतिम मंज़ूरी के लिए भेज दिए हैं.

भारत-अमरीका परमाणु समझौते के तहत तीस साल से परमाणु ईंधन, तकनीक और संयंत्रों के आयात-निर्यात के मामले में अलग-थलग पड़ा भारत, परमाणु आपूर्तिकर्ता देशों के समूह से इस संदर्भ में व्यापार कर पाएगा.

 परमाणु आपूर्तिकर्ता देशों के समूह (एनएसजी) के उस बयान के बाद जिसके तहत भारत एनएसजी देशों के साथ असैनिक परमाणु सहयोग कर सकता है, सरकार ने इस क्षेत्र में सक्रिय विदेश सहयोगियों के साथ व्यापारिक सहयोग के कदम उठाने शुरु कर दिए हैं
भारतीय विदेश मंत्रालय

संभावना जताई गई है कि अमरीकी संसद भारत-अमरीका परमाणु समझौते पर ज़रूरी कार्रवाई करने के बाद सितंबर तक इसे लौटा देगी. उल्लेखनीय है कि बुश प्रशासन को अमरीकी सांसदों को 26 सितंबर को सत्रावसान से पहले इस समझौते को पारित करने के लिए राज़ी करना होगा.

जॉर्जिया विश्वविद्यालय में एशिया कार्यक्रम के निदेशक अनुपम श्रीवास्तव का मानना है कि इस बात की पूरी संभावना है कि इसी सत्र में इसे पारित कर दिया जाए क्योंकि रिपब्लिकन पूरी तरह से इसके साथ हैं और डेमोक्रेट भी भारत के साथ इस समझौते को तोड़ना नहीं चाहेंगे.

'प्राथमिक बातचीत शुरु'

भारत के विदेश मंत्रालय के एक बयान में कहा गया है - "परमाणु आपूर्तिकर्ता देशों के समूह (एनएसजी) के उस बयान के बाद जिसके तहत भारत एनएसजी देशों के साथ असैनिक परमाणु सहयोग कर सकता है, सरकार ने इस क्षेत्र में सक्रिय विदेश सहयोगियों के साथ व्यापारिक सहयोग के कदम उठाने शुरु कर दिए हैं."

 भारत सरकार फ़्रांस, रूस और अन्य मित्र देशों के साथ द्विपक्षीय समझौतों को अंतिम स्वरूप देने के बारे में भी कदम उठा रही है. असल सहयोग 123 समझौते जेसे अन्य द्विपक्षीय समझौतों के बाद ही शुरु होगा. लेकिन भारत के परमाणु ऊर्जा निगम ने अमरीकी कंपनियों से प्राथमिक बातचीत शुरु कर दी है
नवतेज सरना

समाचार एजेंसियों के अनुसार, भारत के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता नवतेज सरना ने कहा है कि भारत ने अमरीका को वहाँ से आधुनिक तकनीक और सुविधाएँ आयात करने की मंशा के बारे में बता दिया है.

नवतेज सरना का कहना था, "भारत सरकार फ़्रांस, रूस और अन्य मित्र देशों के साथ द्विपक्षीय समझौतों को अंतिम स्वरूप देने के बारे में भी कदम उठा रही है. असल सहयोग 123 समझौते जेसे अन्य द्विपक्षीय समझौतों के बाद ही शुरु होगा. लेकिन भारत के परमाणु ऊर्जा निगम ने अमरीकी कंपनियों से प्राथमिक बातचीत शुरु कर दी है."

महत्वपूर्ण है कि भारत फ़्रांस और रूस के साथ इस संदर्भ में बातचीत पूरी कर चुका है लेकिन परमाणु आपूर्तिकर्ता देशों के समूह (एनएसजी) की मंज़ूरी न होने की वजह से इन देशों के साथ समझौतों पर हस्ताक्षर नहीं हो पाए थे.

भारत अमरीकी झंडेक़रारः आगे का रास्ता
एनएसजी की मंज़ूरी के बाद भारत के लिए अब आगे क्या रास्ता दिखाई देता है...
भारत का एक परमाणु संयंत्र'भारत ने पाया है'
के संथानम का कहना है कि समझौते से भारत ने पाया ही पाया है खोया कुछ नहीं.
भारत का एक परमाणु संयंत्र'भारत ने खोया है'
ब्रह्मा चेलानी कहते हैं कि समझौते से भारत के सामरिक विकल्प घट रहे हैं.
इससे जुड़ी ख़बरें
परमाणु समझौते को एनएसजी की मंज़ूरी
06 सितंबर, 2008 | भारत और पड़ोस
एनएसजी बैठक में अनिश्चय बरक़रार
06 सितंबर, 2008 | भारत और पड़ोस
परमाणु समझौते पर विपक्ष ने उठाए सवाल
03 सितंबर, 2008 | भारत और पड़ोस
एनएसजी में समर्थन जुटाने की तैयारी
23 जुलाई, 2008 | भारत और पड़ोस
परमाणु समझौते को लेकर अहम बैठक
30 अप्रैल, 2007 | भारत और पड़ोस
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>