BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
शुक्रवार, 08 अगस्त, 2008 को 17:08 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
कहीं आप मेरी पत्नी तो नहीं हैं?

मोहम्मद बेल्लो अबूबकर
मोहम्मद बेल्लो अबूबकर कहते हैं कि वे बीवियों की खोज में नहीं जाते
नाइजीरिया के मोहम्मद बेल्लो अबूबकर की उम्र 84 वर्ष है और उनकी 86 बीवियाँ हैं. लेकिन वे अन्य पुरुषों को सलाह देते हैं कि उनकी इस करनी को उदाहरण मानकर न अपनाएँ.

अपनी 86 बीवियों और कम से कम 170 बच्चों के साथ नाइजीरिया में रहने वाले अबूबकर कहते हैं कि ख़ुदा का ही शुक्र है कि वे इतनी बीवियों के साथ सहज रह पाते हैं.

उन्होंने बीबीसी को बताया, "एक पुरुष की अगर 10 बीवियाँ हो तो उसका जीना बेहाल हो जाएगा, लेकिन अल्लाह ने मुझे शक्ति दी है जिस कारण मैं 86 बीवियों को संभाल रहा हूँ."

पूर्व में शिक्षक और इस्लाम के प्रचारक रह चुके अबूबकर कहते हैं कि उनकी बीवियों ने बीमारियों से निजात दिलाने की उनकी शोहरत के कारण ही उन्हें चुना है.

वे कहते हैं, "मैं बीवियों की खोज में नहीं जाता बल्कि वे ही मेरे पास आती हैं."

लेकिन नाइजीरिया के इस्लामी अधिकारियों ने अबूबकर के इस दावे को नहीं मानते हुए उनके परिवार को एक 'पंथ' करार दिया है.

 एक पुरुष की अगर 10 बीवियाँ हो तो उसका जीना बेहाल हो जाएगा, लेकिन अल्लाह ने मुझे शक्ति दी है जिस कारण मैं 86 बीवियों को संभाल रहा हूँ
मोहम्मद बेल्लो अबूबकर

इस्लाम के ज़्यादातर विद्वानों का मानना है कि यदि एक व्यक्ति अपनी बीवियों को समान रुप से आदर और सम्मान दे सकने के काबिल है तो वह चार औरतों से शादी कर सकता है.

लेकिन अबूबकर कहते हैं कि चार से अधिक शादियाँ करने पर कुरान में किसी प्रकार के दंड की बात नहीं की गई है.

जैसे ही अबूबकर बीबीसी से बात करने के लिए अपने घर से बाहर आए उनकी बीवियाँ और बच्चे उनका गुणगाण करने लगे.

उनकी ज्यादातर बीवियाँ की उम्र 25 वर्ष से भी कम है. उनकी बीवियों ने बीबीसी को बताया कि विभिन्न बीमारियों से छुटकारा पाने के लिए वे अबूबकर के पास सहायता लेने के लिए गई और उनकी बीमारियाँ ठीक हो गई. इसी दौरान अबूबकर से उनकी मुलाक़ात हुई.

शरीफ़त बेल्लो अबूबकर ने बताया, "जैसे ही मैं उनसे मिली मेरे सिर का दर्द जाता रहा. अल्लाह ने मुझे बताया कि उनसे शादी करने का समय आ गया है. अल्लाह का शुक्र है कि मैं अब उनकी बीवी हूँ."

अल्लाह की कृपा

अबूबाकर अपनी बीवियों के साथ
उनकी एक बीवी का कहना है कि अबूबकर कभी कभी अपने बच्चों को भीख माँग कर लाने के लिए कहते हैं

शादी के वक्त शरीफ़त बेल्लो की उम्र 25 वर्ष थी और अबूबाकर 74 वर्ष के थे.

बेल्लो अबूबकर और उनकी बीवियाँ कोई काम नहीं करती हैं और इतने बड़े परिवार के गुजारे के लिए प्रत्यक्षत उनके पास कोई साधन भी नहीं दिखता.

हर भोजन के समय उनके यहाँ 12-12 किलो के तीन बैग भर कर चावल इस्तेमाल होते हैं. और हर दिन के खाने का ख़र्च 915 डॉलर या 457 पाउंड बैठता है.

वे यह बताने से इंकार करते हैं कि कैसे वे अपने परिवार के लिए खाने और पहनने की व्यवस्था करते हैं. वे कहते हैं, "सब अल्लाह की कृपा है."

उनकी एक बीवी का कहना है कि अबूबकर कभी कभी अपने बच्चों को भीख माँग कर लाने के लिए कहते हैं.

अबूबकर अपने परिवार के सदस्यों और अन्य श्रद्धालुओं को दवा का सेवन नहीं करने देते हैं.

वे कहते हैं, "आप मेरे साथ बैठते हैं और यदि आपको कोई बीमारी है तो मुझे इसका पता चल जाता है और मैं इसे दूर कर देता हूँ."

लेकिन सभी लोगों का रोग दूर नहीं होता. उनकी एक बीवी हफ़सत बेल्लो मोहम्मद कहती हैं कि उनके दो बच्चों की मौत हो गई थी.

लेकिन साथ ही उनका यह भी कहना है कि अल्लाह ने कहा कि उन बच्चों के जाने का वक़्त आ गया था.

ईरानी जोड़ाशादी करें वरना...
...नौकरी से हाथ धोना पड़ेगा, ऐसा कहना है एक ईरानी कंपनी का.
सऊदी की एक शादी'नाचना गुनाह तो नहीं'
एक सऊदी शेख के शादी में नाचने पर धार्मिक आलोचना हुई तो शेख बोले...
नव दंपत्तिअनोखी सी जोड़ी
अर्जेंटीना में हुई अनोखी शादी में दूल्हा 24 साल का है और दूल्हन 82 की.
फ़ाइल फ़ोटोशादी से पहले भी
चीन में आधे से अधिक लोग शादी से पहले सेक्स को ग़लत नहीं मानते.
एक ईरानी लड़कीईरान में 'प्रेम कोष'
ईरान में नई सरकार ने युवाओं के लिए प्रेम कोष बनाने की पेशकश की है.
इससे जुड़ी ख़बरें
सबसे बड़ी समस्या है पैसा
12 जून, 2008 | पहला पन्ना
अपनी ही बेटी से किया ब्याह
20 नवंबर, 2007 | भारत और पड़ोस
लेबनान के मंदिर में सारे भगवान
25 अगस्त, 2006 | पहला पन्ना
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>