|
दूल्हा 24 का और दुल्हन 82 की | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
बात थोड़ी अविश्वसनीय ज़रुर है लेकिन है सच. दूल्हे की उम्र है 24 और दुल्हन की उम्र है 82 साल. और यह शादी हुई है उत्तरी अर्जेंटीना में. सांता फ़े में शादी संम्पन्न होने के बाद दुल्हन से 58 साल छोटे दूल्हे रीनाल्डो वैवेक्श ने कहा, "मुझे हमेशा से परिपक्व महिलाएँ पसंद थीं." वैवेक्श ने कहा, "मुझे इस बात की कोई परवाह नहीं है कि लोग क्या कहते हैं." नवविवाहित दंपत्ति हनीमून के लिए रियो डी जेनेरियो जाने की तैयारी कर रहा है. यह पूछे जाने पर कि क्या यह विवाह पूरी तरह से आत्मिक या अशरीरी है, दुल्हन एडेल्फ़ा वोल्पेस ने हँसकर कहा, "इससे अधिक भी बहुत कुछ होने वाला है." कई वर्षों के संबंधों के बाद इस दंपत्ति ने स्थानीय चर्च में विवाह रचाया. वहाँ रिपोर्टरों की भीड़ थी. इन दोनों के बीच प्यार उस समय पनपा जब वैवेक्श की उम्र 15 वर्ष थी और वे अपनी माँ की मौत के बाद वोल्पेस के साथ रहने चले गए थे. उनका कहना है कि वे ज़िंदगी के प्रति अपनी पत्नी की लालसा के प्रशंसक हैं. उन्होंने यह बताने का भी प्रयास किया कि वह उनके लिए कितनी महत्वपूर्ण हैं. | इससे जुड़ी ख़बरें चीनी बिंदास, शादी से पहले या शादी के बाद12 जून, 2007 | पहला पन्ना वेलेन्टाइंस डे की अनोखी मुहिम14 फ़रवरी, 2007 | पहला पन्ना पुर्तगाली रईस का अनोखा वसीयतनामा18 जनवरी, 2007 | पहला पन्ना ग्यारह बीवियों के पति नूरे की 'नेक सलाह'28 जुलाई, 2005 | मनोरंजन एक्सप्रेस मदद का अनोखा तरीका मगर...06 जुलाई, 2005 | पहला पन्ना जापानी महिलाओं को मिला अनोखा साथी29 सितंबर, 2004 | पहला पन्ना | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||