BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
शनिवार, 29 सितंबर, 2007 को 21:30 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
दूल्हा 24 का और दुल्हन 82 की
नव दंपत्ति
वोल्पेस अपने नए पति को बचपन से ही जानती हैं
बात थोड़ी अविश्वसनीय ज़रुर है लेकिन है सच. दूल्हे की उम्र है 24 और दुल्हन की उम्र है 82 साल. और यह शादी हुई है उत्तरी अर्जेंटीना में.

सांता फ़े में शादी संम्पन्न होने के बाद दुल्हन से 58 साल छोटे दूल्हे रीनाल्डो वैवेक्श ने कहा, "मुझे हमेशा से परिपक्व महिलाएँ पसंद थीं."

वैवेक्श ने कहा, "मुझे इस बात की कोई परवाह नहीं है कि लोग क्या कहते हैं."

नवविवाहित दंपत्ति हनीमून के लिए रियो डी जेनेरियो जाने की तैयारी कर रहा है.

यह पूछे जाने पर कि क्या यह विवाह पूरी तरह से आत्मिक या अशरीरी है, दुल्हन एडेल्फ़ा वोल्पेस ने हँसकर कहा, "इससे अधिक भी बहुत कुछ होने वाला है."

कई वर्षों के संबंधों के बाद इस दंपत्ति ने स्थानीय चर्च में विवाह रचाया. वहाँ रिपोर्टरों की भीड़ थी.

इन दोनों के बीच प्यार उस समय पनपा जब वैवेक्श की उम्र 15 वर्ष थी और वे अपनी माँ की मौत के बाद वोल्पेस के साथ रहने चले गए थे.

उनका कहना है कि वे ज़िंदगी के प्रति अपनी पत्नी की लालसा के प्रशंसक हैं.

उन्होंने यह बताने का भी प्रयास किया कि वह उनके लिए कितनी महत्वपूर्ण हैं.

इससे जुड़ी ख़बरें
वेलेन्टाइंस डे की अनोखी मुहिम
14 फ़रवरी, 2007 | पहला पन्ना
ग्यारह बीवियों के पति नूरे की 'नेक सलाह'
28 जुलाई, 2005 | मनोरंजन एक्सप्रेस
मदद का अनोखा तरीका मगर...
06 जुलाई, 2005 | पहला पन्ना
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>