BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
बुधवार, 14 फ़रवरी, 2007 को 21:12 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
वेलेन्टाइंस डे की अनोखी मुहिम

कंडोम
वेलेन्टाइंस डे के दिन न्यूयॉर्क में कंडोम बांटने का एक अभियान चलाया गया
वेलेन्टाइंस डे के दिन अमरीका के न्यूयॉर्क शहर में सरकारी ब्रांड का कंडोम आम लोगों में बांटने की अनोखी शुरूआत की गई.

न्यूयॉर्क प्रशासन की ओर से आम जनता के स्वास्थ्य की बेहतरी के लिए शुरू की गई इस नई मुहिम के तहत सरकारी ब्रांड के कंडोम शहर भर में कई जगह रखे गए.

साथ ही शहर के स्वास्थ्य कमिशनर टॉमस फ़्रीडन लोगों को इस मौक़े पर सिरे से सेक्स से ही परहेज़ करने की सलाह भी दे रहे थे.

इस मुहिम की शुरूआत करने के लिए वेलेन्टाइंस डे का दिन ही चुना गया क्योंकि आमतौर पर यह समझा जाता है कि प्यार मुहब्बत भरे इस मौक़े पर कुछ लोग नए रिश्ते बनाते हैं और उसके साथ ही शारीरिक संबंध भी बना सकते हैं.

ऐसे लोगों को भी सुरक्षित सेक्स के लिए प्रेरित करने के मकसद से यह नई मुहिम शुरू की गई है.

न्यूयॉर्क शहर के प्रशासन ने ख़ास रैपिंग में लिपटे ये कंडोम शहर भर में विभिन्न दुकानों और स्वास्थ्य केंद्रों में रखवाएं.

इनमें सरकारी केंद्र, नाइट क्लब, फ़ैशन सलून, शराबखाने, डांस बार, नाई की दुकानें, संगीत की दुकान और यहाँ तक की कपड़ों के शो रूम भी शामिल हैं.

शहर के स्वास्थ्य कमिश्नर टॉमस फ़्रीडन लोगों को इस मौके पर बेशकीमती सलाह भी दे डालते हैं.

वो कहते हैं, '' वैसे तो सबसे अच्छी बात है कि शारीरिक संबंध ही न बनाएं और अगर बनाएं तो कम से कम साथी रखें. कंडोम के इस्तेमाल से बहुत सी बीमारियों से बचा जा सकता है जैसे एचआईवी-एडस और अन्य सेक्स संबंधी रोग. इसके अलावा महिलाएं गर्भवती होने से भी बच सकती हैं.''

वेलेन्टाइंस डे की मुहिम

इस मुहिम के तहत शहर भर में वेलेन्टाइंस डे के दिन बुधवार की सुबह तड़के से ही प्रशासन की ओर से ट्रेन स्टेशनों, बस अडडों और चौराहों पर दफ़्तर आने जाने वाले लोगों को कंडोम पकड़ाए जा रहे थे.

 वैसे तो सबसे अच्छी बात है कि शारीरिक संबंध ही न बनाएं और अगर बनाएं तो कम से कम साथी रखें. कंडोम के इस्तेमाल से बहुत सी बीमारियों से बचा जा सकता है
टॉमस फ़्रीडन, स्वास्थ्य कमिश्नर

लाखों लोगों को ये कंडोम थमाए गए और उनसे विनती की जा रही है कि कृपया इनका इस्तेमाल करें.

साथ साथ शहर भर में इसके प्रचार के लिए बड़े बड़े पोस्टर भी लगाए गए और रेडियो पर भी बराबर प्रचार किया जा रहा था.

केनेथ कोल जैसे कपड़े की मशहूर ब्रांड के मालिक भी इस मुहिम में सरकार का हाथ बटा रहे थे. शहर भर में उनके शो रूमों में भी ग्राहकों को सुबह से ही कंडोम थमाए जा रहे थे.

इस मौक़े पर उन्होंने केनेथ कोल ब्रांड के ऐसे कपड़े भी शुरू किए हैं जिनमें कंडोम रखने के लिए खास जेबें भी बनी हुई हैं.

इनमें नई किस्म की टी शर्ट और बाक्सर शॉर्ट्स की बिक्री शुरू की गई जिन पर कंडोम के इस्तेमाल करने की याद दिलाने के मक़सद से ख़ास तरह के निर्देश भी लिखे गए हैं.

इस मुहिम के बारे में केनेथ कोल कहते हैं,'' कंडोम बाँटने की यह प्रक्रिया आम लोगों के स्वास्थ्य को बेहतर रखने का एक बेहतरीन तरीका है. और किसी भी सफल प्रोडक्ट की तरह कंडोम के लिए भी एक सशक्त ब्रांड की ज़रूरत है.''

इस मुहिम के समर्थक कहते हैं कि 25 साल पहले विश्व में एड्स जैसी जानलेवा बीमारी के फैलने के बाद से इस बीमारी से बचने का सबसे सफल तरीका कंडोम का इस्तेमाल ही रहा है.

इससे जुड़ी ख़बरें
महिला कंडोम से चूड़ियाँ बनाईं
10 फ़रवरी, 2005 | पहला पन्ना
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>