|
विश्व कप के दौरान मुफ़्त कंडोम | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
जर्मनी में अधिकारियों के अनुसार अगले साल विश्व कप फ़ुटबॉल के दौरान राजधानी बर्लिन में वेश्याओं की संख्या में भारी बढ़ोत्तरी की संभावना है. इसे देखते हुए शहर के स्वास्थ्य विभाग ने एक लाख कंडोम मुफ़्त बाँटने का फ़ैसला किया है. बर्लिन में विश्व कप फ़ुटबॉल के छह मैच होने हैं. स्वास्थ्य विभाग की अधिकारी मार्टिना श्मीडोफ़र ने कहा कि मैचों के दौरान सुरक्षित सेक्स का संदेश देने के लिए एक महिला कंडोम के वेश में ओलंपिक स्टेडियम के बाहर तैनात रहेगी. पुरुषों को बाँटे जाने वाले पर्चे के साथ कंडोम भी संलग्न रहेगा. पर्चे में यह सलाह रहेगी कि वेश्याओं के साथ किस तरह पेश आया जाए. वेश्याओं की सेवाएँ लेने वालों के लिए तय जिन 10 नियमों का पर्चे में ज़िक्र किया जाएगा उनमें शालीनता बरतने, साफ-सफाई से रहने और कंडोम का उपयोग करने जैसी बातें शामिल होंगी. मार्टिना ने कहा कि विश्व कप के दौरान बर्लिन में जर्मनी के अन्य हिस्सों से भी बड़ी संख्या में वेश्याओं के आगमन की संभावना है. हालाँकि उन्होंने इस बात से इनकार किया कि राजधानी में भी देह-व्यापार के विशेष इलाक़े बनाए जाएँगे जैसा कि कोलोन शहर में किया गया है. |
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||