|
'शादी करो वरना नौकरी गई' | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
ईरान में ग़ैरशादी-शुदा युवकों और युवतियों के लिए इसे चेतावनी समझा जाए या आधे गिलास का भरा हुआ या ख़ाली हिस्सा. ईरान के अख़बारों के मुताबिक ईरान की एक प्रमुख सरकारी कंपनी ने अपने यहाँ काम करने वाले कुवाँरे युवक-युवतियों से कहा है कि वे सितंबर 2008 तक शादी कर लें वरना उन्हें नौकरी से हाथ धोना पड़ सकता है. ईरान के खाड़ी तट पर स्थित 'पारस स्पेशल इकॉनॉमिक एनर्जी ज़ोन कंपनी' के यहाँ हज़ारों युवक-युवतियाँ काम करते हैं. कंपनी ने अब एक निर्देश जारी करके कहा है कि शादी-शुदा होना नौकरी लिए ज़रूरी शर्त है और जो लोग कंपनी में पहले से काम कर रहे हैं उन्हें सितंबर 2008 तक इस श्रेणी में शामिल हो जाना चाहिए यानी वे भी शादी कर लें वरना... संवाददाताओं का कहना है कि कंपनी जिस इलाक़े में काम करती है वहाँ सक्रिय यौनकर्मियों की संख्या में कम करने की दिशा में यह एक क़दम है. ईरान के अस्सालोयह शहर के आस-पास गैस और पैट्रो-केमिकल सुविधाओं के विशाल नेटवर्क पर इस कंपनी का नियंत्रण है. धार्मिक और नैतिक ज़िम्मेदारी एतेमाद अख़बार के अनुसार कंपनी ने अपने निर्देश में कहा है, "बार-बार गुज़ारिशों के बावजूद हमारे कुछ सहयोगियों ने अपने वायदे को पूरा नहीं किया और अब भी कुँवारे हैं." अपने निर्देश में कंपनी ने कहा है, "जैसा कि शादी-शुदा होना नौकरी की एक शर्त है, हम आख़िरी बार अपने सभी पुरुष और महिला कर्मियों से अपील करते हैं कि वे 21 सिंतबर 2008 से पहले शादी करने की अपनी महत्वपूर्ण धार्मिक और नैतिक ज़िम्मेदारी को पूरा करें." इसी तरह से जुड़ी एक घटना में उत्तरी खोरासन के पूर्वी प्रांत के गवर्नर ने हाल ही में निर्देश दिया था कि सिर्फ़ शादी-शुदा लोगों को ही आधिकारिक ओहदे के लिए बुलाया जाएगा. ईरान में आर्थिक तंगहाली के कारण कई लोगों ने शादी के निर्णय को टाल रखा है. हालांकि शादी के दायरे से बाहर यौन संबंध बनाना ईरान में ग़ैर क़ानूनी है. | इससे जुड़ी ख़बरें भारत पहुँचे अहमदीनेजाद29 अप्रैल, 2008 | भारत और पड़ोस कई सीमाओं को तोड़कर बंधन जोड़ा22 मई, 2007 | भारत और पड़ोस पत्नी, पहरेदार, पाप मुक्ति का सहारा13 नवंबर, 2007 | भारत और पड़ोस अभी भी नहीं रुक रहे बाल विवाह09 मई, 2008 | भारत और पड़ोस असम से महिलाओं की तस्करी पर चिंता06 जून, 2008 | भारत और पड़ोस पाइपलाइन पर आगे चर्चा की तैयारी28 मार्च, 2008 | भारत और पड़ोस | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||