BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
गुरुवार, 15 नवंबर, 2007 को 13:27 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
पत्नी, पहरेदार, पाप मुक्ति का सहारा
शादी
दुल्हन को मंगलसूत्र पहनाते सेल्वाकुमार
शादियाँ तो बहुत होती रहती हैं लेकिन चर्चा तब होती है जब बड़े लोगों की शादी हो या फिर वैसी जैसी पी सेल्वाकुमार ने की है.

जोड़ियाँ कई बार बेमेल होती हैं लेकिन जब दुल्हन चौपाया हो तो चर्चा होना लाजिमी है.

तमिलनाडु के एक हिंदू मंदिर में अंधविश्वास के नए मानदंड स्थापित करते हुए सेल्वाकुमार ने परंपरागत हिंदू रीति से एक कुतिया को अपनी पत्नी बनाया.

सेल्वकुमार का मानना है कि इस शादी के बाद उन पर लगा अभिशाप समाप्त हो जाएगा.

शिवगंगा ज़िले के 33 वर्षीय तमिल युवक ने बरसों पहले एक कुत्ते और एक कुतिया को उस वक़्त पत्थरों से मार डाला था जब वे मैथुनरत थे.

सेल्वकुमार का मानना है कि इसी पाप की वजह से उन्हें लकवा मार गया और उनकी सुनने की शक्ति चली गई.

उन्हें एक ज्योतिषी ने बताया कि अगर वे किसी कुतिया से विधिवत विवाह कर लें तो उन्हें इस अभिशाप से मुक्ति मिल सकती है.

दुल्हन को नारंगी रंग की साड़ी और फूलों की माला पहनाई गई थी जबकि दूल्हे ने सफ़ेद रंग की नई धोती पहनी थी. दुल्हन को बाक़ायदा मंगलसूत्र भी पहनाई गई.

जुलूस की शक्ल में बारात दुल्हन के साथ मंदिर पहुँची, विवाह के शुभ अवसर पर दुल्हन को पावरोटी खिलाई गई जबकि दूल्हे और उसके रिश्तेदारों ने बढ़िया खाना खाया.

दुल्हे ने सात फेरे लेने के बाद जीवन भर दुल्हन का साथ देने का वचन भी दिया, शादी में मौजूद लोगों का मानना था कि अब सेल्वाकुमार के पाप धुल जाएँगे.

कुत्तों का पार्लरकुत्तों के ब्यूटी पार्लर
अब कुत्तों के सजाने संवारने के लिए भी ब्यूटी पार्लर खोले जा रहे हैं.
कुत्ताकुत्तों के समर्थन में...
चीन में कुत्ते पालने संबंधी कड़े नियमों के विरोध में लोगों ने प्रदर्शन किया.
कुत्ताकरोड़पति कुत्ता
एक अमरीकी महिला ने करोड़ों की संपत्ति अपने पालतू कुत्ते के नाम कर दी.
इससे जुड़ी ख़बरें
जादू मंतर के चक्कर में चक्करघिन्नी
30 सितंबर, 2005 | भारत और पड़ोस
मध्य प्रदेश का भूतों का मेला
25 फ़रवरी, 2005 | भारत और पड़ोस
अँधविश्वास का एक और घिनौना रूप
24 अक्तूबर, 2003 | भारत और पड़ोस
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>