BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
गुरुवार, 30 अगस्त, 2007 को 08:11 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
कुत्ते का नसीब बदला...
कुत्ता
लियोना को अमरीकी मीडिया ने 'कंजूसों की रानी' कहा था
कहावत यूँ ही नहीं बनी है कि 'कुत्ते' के दिन भी फिरते हैं. मामला अमरीका की एक अरबपति महिला का है जो मरने से पहले छोड़ी गई वसीयत में करोड़ों की संपत्ति अपने पालतू कुत्ते के नाम कर गईं हैं.

कई होटलों की मालकिन और ज़मीन-जायदाद का कारोबार करने वाली लियोना हेम्सले को अमरीकी मीडिया पहले ही 'कंजूसों की रानी' की पदवी दे चुका था. पिछले हफ़्ते उनकी मृत्यु हो गई.

वसीयतनामे के मुताबिक कुत्ते के नाम पर एक करोड़ 20 लाख डॉलर की संपत्ति छोड़ी गई है.

हेम्सले की कुतिया का नाम है 'ट्रबल'. वसीयतनामे में हेम्सले ने इच्छा जताई है कि ट्रबल की मौत के बाद उसे उनकी और उनके पति की क़ब्र के पास ही दफ़नाया जाए.

हेम्सले ने अपने चार पोते-पोतियों में से दो के नाम कोई भी संपत्ति नहीं छोड़ी है.

हेम्सले और उनके पति हैरी ने मिल कर ज़मीन जायदाद का कारोबार शुरू किया था. उनकी कंपनी ने जो इमारतें बनाई हैं उनमें न्यूयॉर्क की 'एम्पायर स्टेट बिल्डिंग' भी शामिल है.

मरने के बाद ट्रबल की देखभाल की ज़िम्मेदारी हेम्सले ने अपने भाई एल्विन को सौंपी है जिन्हें अपनी बहन की संपत्ति में एक करोड़ डॉलर की हिस्सेदारी मिली है.

हेम्सले ने अपने दो पोतों डेविड और वॉल्टर के नाम पर पचास-पचास लाख डॉलर की राशि छोड़ी है, बशर्ते वे साल में कम से कम एक बार अपने पिता की समाधि पर जाएँ.

इन दोनों के पिता और हेम्सले के पुत्र जे पैंज़ीरेर का 1982 में निधन हो गया था.

जिन दो को वंचित रखा गया है उनके बारे में वसीयत में लिखा है कि इसका 'कारण वे जानते हैं'.

हेम्सले ने अपने ड्राइवर के लिए एक लाख डॉलर का राशि छोड़ी है. वसीयतनामे के मुताबिक 30 लाख डॉलर हेम्सले दंपत्ति की समाधि स्थल के रख-रखाव पर खर्च किए जाएंगे.

कुत्तों की पेंटिंगकुत्तों को समर्पित कूची
राजस्थान में एक चित्रकार ने अपनी कूची को कुत्तों को समर्पित कर दिया है.
मॉलीमेमने को मिली ममता
दो मेमनों को माँ का प्यार रॉटवीलर से मिल रहा है.पढिए कैसे..
इससे जुड़ी ख़बरें
'डीएसपी' मोती की नीलामी टली
29 जून, 2006 | भारत और पड़ोस
दुनिया का सबसे महान डॉग शो – क्रफ़्ट्स
14 मार्च, 2006 | मनोरंजन एक्सप्रेस
नक्सलियों से बचाएंगे आवारा कुत्ते
31 जनवरी, 2006 | भारत और पड़ोस
कुत्ते को मार डाला गिलहरियों ने
02 दिसंबर, 2005 | पहला पन्ना
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>