|
मेमने को मिल रहा है कुत्ते का प्यार | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
आपको जानकर भले ही ताज्जुब हो, पर ये सच है कि आम तौर पर ख़तरनाक मानी जाने वाली जर्मन प्रजाति (रॉटवीलर) की एक कुतिया दो मेमनों की देखभाल कर रही है. लकी और चार्म नाम के दोनों मेमने किसी बीमारी के साथ पैदा हुए थे लेकिन रॉटवीलर मॉली ने उन्हें माँ की तरह प्यार दिया है. मॉली के मालिक मारिया फॉस्टर बताती हैं कि मॉली रात में दोनों मेमनों के साथ ही सोती है और दूसरे जानवरों से उनकी रक्षा करती है. लकी और चार्म दोनो अब तेज़ी से ठीक हो रहे हैं और उन्हें दस दिनों के भीतर एक खेत में छोड़ दिया जाएगा. फॉस्टर बताती हैं कि दोनो मेमनों को पैदा होने के बाद चलने में दिक्क़त हो रही थी और उन्हें किसी के सहारे की ज़रुरत थी. पैदा होने के बाद उनके शरीरी को गर्मी पहुँचाने की ज़रूरत महसूस हुई. तब मॉली ने दोनों को प्यार से चाटना शुरू कर दिया. फॉस्टर बताती हैं, "किसी मेमने के लिए शुरुआती 12 से 24 घंटे काफ़ी अहम होते हैं. अगर मॉली वो सब नहीं करती जो उसने किया तो हमें रात भर मेमनों की मालिश करनी पड़ती." वो कहती हैं, हो सकता था मॉली उनमें दिलचस्पी नहीं दिखाती, लेकिन उसने बेहतरीन काम किया. अब लकी और चार्म के लिए 11 महीने की मॉली माँ जैसी हो गई है. फॉस्टर बताती हैं, "एक रात बिल्ली रसोई में घुस आई और उस बाल्टी के उपर चढ़ गई जिसमें मेमने सो रहे थे लेकिन मॉली ने उसे भगा दिया." फॉस्टर कहती हैं कि अब लकी और चार्म को उनकी माँ के पास नहीं भेजा जा सकता क्योंकि दोनों मॉली के साथ काफी घुलमिल गए हैं. | इससे जुड़ी ख़बरें कुत्ते को मार डाला गिलहरियों ने02 दिसंबर, 2005 | पहला पन्ना बिल्ली के लिए 45 हज़ार का हर्जाना10 मई, 2005 | पहला पन्ना चीन में कुत्तों संबंधी नए नियमों का विरोध11 नवंबर, 2006 | पहला पन्ना कुत्तों को सजाने संवारने के लिए ब्यूटी पार्लर 23 जुलाई, 2006 | भारत और पड़ोस 'डीएसपी' मोती की नीलामी टली29 जून, 2006 | भारत और पड़ोस कुत्तों की प्लास्टिक सर्जरी18 अगस्त, 2004 | विज्ञान तोता भौंकता है, कुत्ता साहब है11 फ़रवरी, 2004 | भारत और पड़ोस | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||