|
अफ़ग़ानिस्तान को बीस अरब डॉलर | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
अंतरराष्ट्रीय समुदाय ने अफ़ग़ानिस्तान के पुनर्निर्माण के लिए 20 अरब डॉलर की सहायता देने वादा किया है. फ़्रांस के विदेश मंत्री बर्नार्ड कोशनर ने दानदाता देशों का सम्मेलन समाप्त होने के बाद यह घोषणा की है. पेरिस में हुए इस सम्मेलन में अफ़ग़ानिस्तान के राष्ट्रपति हामिद करज़ई ने देश के पुनर्निर्माण के लिए 50 अरब डॉलर की राषि उपलब्ध कराए जाने का आहवान किया था. यह पहले से ही माना जा रहा था कि इस सम्मेलन में दानदाता देश शायद उतनी राशि देने का वादा नहीं कर पाएँ जितनी राशि का हामिद करज़ई ने आह्वान किया है. आलोचकों का तर्क था कि अफ़ग़ानिस्तान को जो धनराशि पहले से उपलब्ध है उसे ख़र्च करने की क्षमता भी उसके पास नहीं है इसलिए और धनराशि देने का कोई मतलब नहीं निकलता है. अफ़ग़ानिस्तान में वर्ष 2009 में चुनाव प्रस्तावित हैं और फ्रांस की राजधानी पेरिस में दानदाता देशों का एक दिन का यह सम्मेलन भी ऐसे समय हुआ जब हामिद करज़ई पर अंतरराष्ट्रीय निगरानी बढ़ी हुई है. हामिद करज़ई कह चुके हैं कि उनके देश को बड़े पैमाने पर सहायता की ज़रूरत है लेकिन ज़ोर देकर कहा है कि यह भी महत्वपूर्ण है कि यह धनराशि किस तरह ख़र्च की जाती है. पेरिस में इस एक दिवसीय सम्मेलन में 80 दानदाता देशों के प्रतिनिधि शामिल हुए. अफ़ग़ानिस्तान में वर्ष 2001 में तालेबान शासन की समाप्ति के बाद से यह ऐसा चौथा सम्मेलन है जो अफ़ग़ानिस्तान के भविष्य के मुद्दे पर केंद्रित था. | इससे जुड़ी ख़बरें पाक सीमा पर अमरीकी हमले का वीडियो12 जून, 2008 | भारत और पड़ोस अमरीकी हमले में पाक सैनिक मारे गए11 जून, 2008 | भारत और पड़ोस कंधार में 260 टन हशीश पकड़ी गई11 जून, 2008 | भारत और पड़ोस दास्तां, एक दिलेर पत्रकार की...10 जून, 2008 | भारत और पड़ोस 'पाकिस्तान में चरमपंथियों को पनाह'05 जून, 2008 | भारत और पड़ोस 'तालेबान विरोधी अभियान अभावग्रस्त'03 जून, 2008 | भारत और पड़ोस 'नागरिक मर रहे हैं अफ़ग़ानिस्तान में'05 मई, 2008 | भारत और पड़ोस 'पाकिस्तान चरमपंथियों पर कार्रवाई करे'03 मई, 2008 | भारत और पड़ोस इंटरनेट लिंक्स बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है. | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||