|
मुस्लिम नेताओं को पोप का निमंत्रण | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
पोप बेनेडिक्ट ने दुनिया भर के कई मुस्लिम धार्मिक नेताओं को बातचीत का न्यौता दिया है. बातचीत का मक़सद मुसलमानों और ईसाइयों के बीच बेहतर रिश्ते कायम करना है. पोप ने यह निमंत्रण मुस्लिम धार्मिक नेताओं की चिट्ठी मिलने के बाद दिया है जिसमें ईसाइयों और मुसलमानों के बीच रिश्तों में सुधार की ज़रूरत बताई गई थी. ये पत्र अक्तूबर के शुरू में सऊदी अरब, मिस्र, ईरान, इराक़, जॉर्डन, अमरीका और यूरोपीय देशों के 138 मुस्लिम धार्मिक नेताओं की ओर से पोप को भेजा गया था. इस चिट्ठि में लिखा है, "मुसलमान और ईसाई मिलकर दुनिया की आधी आबादी से भी अधिक हैं. इन दो धार्मिक समुदायों के बीच शांति और न्याय कायम रहे बिना दुनिया में शांति स्थापित नहीं हो सकती." पोप ने चिट्ठी भेजने वालों में से एक जॉर्डन के प्रिंस ग़ाज़ी बिन मोहम्मद को भेजे गए जवाब में मुस्लिम धार्मिक नेताओं की पहल का स्वागत किया है. पोपो बेनेडिक्ट कहते हैं, "हमारे मतभेदों को दरकिनार या दबाए रखने के बज़ाए हमें ये देखना चाहिए कि हमें कौन सी चीज एकजुट करती है, अगर नाम लें तो एक ईश्वर में विश्वास." पोप ने कहा है कि वो प्रिंस का स्वागत करने के लिए तैयार हैं. प्रिंस ग़ाज़ी धार्मिक मामलों में किंग अब्दुल्ला के विशेष सहायक हैं. उन्होंने वैटिकन के अंतरधार्मिक विभाग और मुस्लिम प्रतिनिधिमंडल के बीच वार्ता आयोजित करने की सलाह भी दी है. पिछले साल से ही पोप की कोशिश चर्च और इस्लाम के बीच मतभेद दूर करने की रही है. दरअसल पिछले साल जर्मनी के दौरे पर पोप ने पैगंबर मोहम्मद के बारे में टिप्पणी की थी जिस पर काफी विवाद हुआ था. हालाँकि बाद में उन्होंने मुसलमानों से अपने बयान के लिए माफी माँग ली थी. | इससे जुड़ी ख़बरें वेटिकन में पोप से मिले शाह अब्दुल्ला06 नवंबर, 2007 | पहला पन्ना 'इस्लामी मूल्यों के प्रवेश पर सचेत रहें'27 जुलाई, 2007 | पहला पन्ना मैडेलीन के माता-पिता पोप से मिले30 मई, 2007 | पहला पन्ना 'ईसाई, मुसलमान प्रामाणिक बातचीत करें'28 नवंबर, 2006 | पहला पन्ना तुर्की में पोप की यात्रा के ख़िलाफ़ प्रदर्शन26 नवंबर, 2006 | पहला पन्ना पोप की मुस्लिम नेताओं से मुलाकात25 सितंबर, 2006 | पहला पन्ना 'विभिन्न धर्मों के बीच संवाद ज़रूरी' 25 सितंबर, 2006 | पहला पन्ना मुस्लिम देशों के दूतों से मिलेंगे पोप22 सितंबर, 2006 | पहला पन्ना | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||