BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
बुधवार, 30 मई, 2007 को 12:40 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मैडेलीन के माता-पिता पोप से मिले
पोप बेनेडिक्ट
पोप ने मैडेलीन की फ़ोटो को आशीर्वाद दिया
पुर्तगाल से करीब एक महीने पहले लापता हुई ब्रिटेन की चार वर्षीय बच्ची मैडेलीन मैक्केन के माता-पिता ने बुधवार को रोम में पोप बेनेडिक्ट से मुलाकात की है.

केट और गेरी मैक्केन ने पोप से बात की और उन्हें अपनी बच्ची की तस्वीर दिखाई.

मैडेलीन मैक्केन मई में अपने माता-पिता और परिवार के साथ छुट्टियाँ मनाने ब्रिटेन से पुर्तगाल आई थी. लेकिन तीन मई के बाद से वो लापता है.

जिस रात मैडेलीन लापता हुई, केट और गेरी मैक्केन अपने बच्चों को होटल के कमरे में सुलाकर पास के ही एक रेस्तरां में खाना खा रहे थे और हर आधे घंटे पर बच्चों को देखने आ रहे थे.

इसी बीच मैडेलीन गायब हो गई. उसके बाद से ही मैडेलीन लगातार सुर्खियों में बनी हुई हैं. पुर्तगाल पुलिस बच्ची की तलाश में जुटी है लेकिन अब तक उसे कोई सफलता हासिल नहीं हुई है.

पोप ने दिया आशीर्वाद

 यहाँ आने को लेकर कई तरह की भावनाएँ मन में आ रही हैं, जिस हालात में हम यहाँ आएँ हैं वो सामान्य तो नहीं है, यहाँ आना शायद हमारी ज़िंदगी का बेहतरीन पल होता लेकिन ये बात हमेशा सालती है कि मैडेलीन हमारे साथ नहीं है
मैडेलीन के पिता

बुधवार को मैडेलीन के माता-पिता ने पोप बेनेडिक्ट से मुलाकात की. गर्मियों के महीनों में पोप हर हफ़्ते आम तौर पर बुधवार को कुछ चुने हुए लोगों से विशेष तौर पर मिलते हैं.

मैडेलीन की माँ केट ने पोप को अपनी बच्ची की तस्वीर दिखाई और पोप ने उसे अपना आशीर्वाद दिया.

रोम के पीटर स्कवेयर पहुँचने पर मैडेलीन के पिता जेरी मैक्केन का कहना था, "यहाँ आने को लेकर कई तरह की भावनाएँ मन में आ रही हैं, जिस हालात में हम यहाँ आएँ हैं वो सामान्य तो नहीं है, यहाँ आना शायद हमारी ज़िंदगी का बेहतरीन पल होता लेकिन ये बात हमेशा सालती है कि मैडेलीन हमारे साथ नहीं है."

मैडेलीन की गुमशुदगी के बारे में अन्य देशों में जागरूकता फैलाने के लिए उसके माता-पिता स्पेन,नीदरलैंड, मोरक्को और जर्मनी भी जाएँगे.

इस हफ़्ते मैक्केन परिवार ने मैडेलीन के विडियो क्लिप जारी किए हैं जो उसके ग़ायब होने से पहले लिए गए थे.

पुर्तगाल पुलिस ने एक व्यक्ति का चित्र भी जारी किया है जिसके बाद पुलिस को हज़ारों फ़ोन कॉल मिल रहे हैं. हालांकि मैक्केन परिवार का कहना है कि इस चित्र में कई चीज़ें ग़लत दिखाई गई हैं.

इससे जुड़ी ख़बरें
नोएडा से अपहृत बच्चा अनंत मिला
17 नवंबर, 2006 | भारत और पड़ोस
'बेबी 81' की घरवापसी
16 फ़रवरी, 2005 | पहला पन्ना
इंटरनेट लिंक्स
बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>