BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
मंगलवार, 29 मई, 2007 को 20:05 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
राम और लक्ष्मण को अलग किया गया
ऑपरेशन से पहले राम और लक्ष्मण
धड़ से जुड़े राम और लक्ष्मण को अलग कर दिया गया है
छत्तीसगढ़ के रायपुर स्थित सरकारी अंबेडकर अस्पताल में मंगलवार को लगभग आठ घंटे के ऑपरेशन के बाद पेट से जुडे़ दो बच्चों राम और लक्ष्मण को अलग-अलग कर दिया गया है.

दस महीने के ये दोनों जुड़वाँ बच्चे स्वस्थ बताए गए हैं.

अस्पताल के सर्जरी विभाग के प्रमुख डॉक्टर अशोक शर्मा के नेतृत्व में चिकित्सकों के एक दल ने ऑपरेशन कर दोनों को अलग किया.

इन बच्चों का पेट और कई आंतरिक अंग जुड़े हुए थे.

छत्तीसगढ़ के इतिहास में यह पहला मौक़ा है जब इस तरह का ऑपरेशन किया गया.

सफल ऑपरेशन

डॉक्टर अशोक शर्मा ने ऑपरेशन को सफल बताते हुए कहा कि अभी बच्चों को कई सप्ताह तक गहन निगरानी में रखना होगा.

बच्चों की मां प्रेमवती ऑपरेशन सफल होने की ख़बर से अभिभूत थीं.

डॉक्टर अशोक शर्मा
डॉक्टर इस ऑपरेशन को सफल बता रहे हैं

भारतीय समाज में कुछ ऐसे अंधविश्वास प्रचलित हैं जिनके तहत ऐसे बच्चों को ईश्वर का प्रकोप समझा जाता है.

दुनिया में पैदा होने वाले दो लाख बच्चों में एक पैदाइश ऐसे जुड़वाँ बच्चों की होती है जो शारीरिक रूप से भी जुड़े हुए होते हैं.

इस तरह के जुड़वाँ बच्चों में से भी क़रीब 60 प्रतिशत तक जन्म से पहले ही मर जाते हैं और क़रीब 35 प्रतिशत जन्म के 25 घंटे तक ही जीवित रह पाते हैं.

जो ज़्यादा समय तक जीवित रहते भी हैं तो उनकी जटिलताएँ इतनी हो जाती हैं कि उनकी ज़िंदगी बहुत मुश्किल हो जाती है.

इससे जुड़ी ख़बरें
साथ-साथ जीने की इच्छा है
05 मई, 2004 | पहला पन्ना
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>