BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
मंगलवार, 28 नवंबर, 2006 को 22:00 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
'ईसाई, मुसलमान प्रामाणिक बातचीत करें'
पोप
पोप ने ईसाईयों और मुसलमानों के बीच संवाद पर बल दिया
पोप बेनेडिक्ट ने ईसाईयों और मुसलमानों के बीच 'विश्वसनीय बातचीत' का आह्वान किया है. वे तुर्की की यात्रा पर हैं.

किसी मुस्लिम बहुल देश की पहली यात्रा पर गए पोप ने कहा कि दोनों धर्मों को एक दूसरे के बारे में जानने की संजीदा कोशिश करनी चाहिए.

उनकी यात्रा के ख़िलाफ़ तुर्की में पिछले कई दिनों से विरोध प्रदर्शन हो रहे हैं.

हज़ारों लोगों ने पिछले हफ़्ते इंस्ताबुल में प्रदर्शन किया और पोप से सितंबर में इस्लाम पर दिए उनकी टिप्पणी के मद्देनज़र यात्रा रद्द करने या माफ़ी माँगने की माँग की.

जर्मनी में दिए एक भाषण में पोप ने मध्यकाल के एक सम्राट मैनुअल द्वितीय के उन शब्दों का ज़िक्र किया था जिनमें उन्होंने पैगंबर मोहम्मद के कुछ संदेशों को "दुष्टता और अमानवीयता" कहकर आलोचना की थी.

 मैं विभिन्न संस्कृतियों के बीच साझीदारी की बात फिर दोहराता हूँ.यह हमारा कर्तव्य है
पोप बेनेडिक्ट

पोप के उस भाषण के बाद मुसलमानों में तीखी प्रतिक्रिया हुई थी. हालाँकि पोप ने कहा था कि ये उनके शब्द नहीं थे और बाद में पोप ने अपने शब्दों के लिए माफ़ी भी मांगी थी.

तुर्की के धार्मिक निदेशालय के प्रमुख अली बर्दाकोगलु ने अपने भाषण में कहा, "इस तरह के आरोपों और प्रयासों से सिर्फ़ वैसे लोगों को शह मिलता है जो धर्म की आड़ में ग़लत काम करते हैं."

यात्रा

तुर्की पहुँचते ही पोप ने वहाँ के प्रधानमंत्री रेसेप तैयप एर्दोगान के साथ बातचीत की.

पहले ये कहा जा रहा था कि एर्दोगान पोप से नहीं मिल पाएँगे. मुलाक़ात के बाद एर्दोगान ने कहा कि पोप ने यूरोपीय संघ की सदस्यता के लिए तुर्की का समर्थन किया है.

पोप ने कहा कि वे तुर्की की यात्रा इसलिए करना चाहते थे क्योंकि यह धर्मों और संस्कृतियों के बीच का पुल है.

उन्होंने कहा, "मैं विभिन्न संस्कृतियों के बीच साझीदारी की बात फिर दोहराता हूँ.यह हमारा कर्तव्य है."

यात्रा के दौरान पोप मुस्लिम, यहूदी और ईसाई समुदायों के लोगों से मिलेंगे.

उनकी यात्रा के मद्देनज़र सुरक्षा के पुख़्ता इंतजाम किए गए हैं और इसके लिए 15 हज़ार पुलिसकर्मियों की तैनाती की गई है.

इससे जुड़ी ख़बरें
पोप ने कहा, उन्हें 'ग़लत समझा गया'
20 सितंबर, 2006 | पहला पन्ना
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>