|
वेटिकन में पोप से मिले शाह अब्दुल्ला | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
सउदी अरब के शाह अब्दुल्ला ने मंगलवार को वेटिकन में रोमन कैथोलिक चर्च के प्रमुख पोप बेनेडिक्ट-16 से मुलाक़ात की है. रोमन कैथोलिक चर्च के प्रमुख और सउदी अरब के शाह के बीच मुलाक़ात का यह पहला मौक़ा था और इस लिहाज से ऐतिहासिक भी. दोनों के बीच चली आधे घंटे की बातचीत में अरब में रह रहे ईसाइयों की स्थिति पर चर्चा की गई. साथ ही मध्य पूर्व के संकट पर भी बातचीत हुई. अरब के शाह की वेटिकन यात्रा ऐसे समय में हो रही है जब मस्लिम देशों और वेटिकन के बीच संबंधों में सुधार का क्रम जारी है. ग़ौरतलब है कि पिछले वर्ष इस्लाम के संबंध में कथित रूप से की गई एक धार्मिक टिप्पणी के बाद पोप की कई मुस्लिम देशों ने तीखी आलोचना की थी. हालांकि बाद में पोप ने अपने बयान के आशय को स्पष्ट करते हुए संदेह को दूर करने का प्रयास किया था और तब से लेकर अब तक वेटिकन और इस्लामिक देशों के बीच संबंध सुधार का क्रम जारी है. मुलाक़ात वेटिकन में पोप से मुलाक़ात करने के लिए जब शाह अब्दुल्ला पहुँचे तो पोप ने दोनों हाथों से हाथ मिलाकर उनका गर्मजोशी के साथ स्वागत किया. इसके बाद दोनों के बीच आधे घंटे तक निजी बातचीत होती रही. दोनों ही दुभाषियों की मदद से आपने विचारों का आदान-प्रदान कर रहे थे. बातचीत के बाद दोनों ने एक-दूसरे को यादगार के लिए कुछ तोहफे भी दिए. शाह ने पोप को सोने की एक रत्नजड़ित तलवार भेंट की है. वेटिकन से जारी एक बयान में कहा गया है कि दोनों के बीच अरब में रह रहे ईसाइयों की उपस्थिति और काम की दृष्टि से योगदान के बारे में बातचीत हुई. ग़ौरतलब है कि ईसाइयों को अरब में सार्वजनिक रूप से धार्मिक प्रार्थनाएँ करने की अनुमति नहीं प्राप्त है. ऐसा भी बताया जा रहा है कि दोनों पक्षों ने मध्य पूर्व में पैदा संकट का तत्काल समाधान किए जाने की आवश्यकता पर भी सहमति जताई है. | इससे जुड़ी ख़बरें चीन में नए बिशप को मिली मान्यता21 सितंबर, 2007 | पहला पन्ना ब्रिटिश मुसलमानों को शाह की सलाह31 अक्तूबर, 2007 | पहला पन्ना सऊदी शाह ने ब्रिटेन की आलोचना की29 अक्तूबर, 2007 | पहला पन्ना 'इस्लामी मूल्यों के प्रवेश पर सचेत रहें'27 जुलाई, 2007 | पहला पन्ना शाह अब्दुल्ला का शांति का आहवान07 मार्च, 2007 | पहला पन्ना पोप ने की मध्य पूर्व में शांति की अपील25 दिसंबर, 2006 | पहला पन्ना पोप ने खुद मुसलमानों से माफी माँगी17 सितंबर, 2006 | पहला पन्ना पोप के इस्लाम संबंधी बयान?15 सितंबर, 2006 | पहला पन्ना | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||