|
ब्रिटिश मुसलमानों को शाह की सलाह | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
सऊदी अरब के शाह अब्दुल्ला ने अपनी ब्रिटेन यात्रा के दौरान ब्रितानी मुसलमानों से अपील की है कि वे 'अच्छे मुसलमान और अच्छे नागरिक' बनें. उनके इस बयान को साफ़तौर पर चरमपंथ के ख़िलाफ़ चेतावनी की तरह देखा जा रहा है. ब्रिटेन की महारानी एलिज़ाबेथ ने मंगलवार को शाह अब्दुल्ला के सम्मान में एक भोज का आयोजन किया और शाह अब्दुल्ला ने ये बातें उसी मौक़े पर कहीं. दूसरी ओर रानी एलिज़ाबेथ ने भी सउदी अरब और ब्रिटेन के 'आतंकवाद के ख़िलाफ़ मिलकर लड़ने' की बात कही. हालांकि शाह अब्दुल्ला ने अपनी यात्रा के पहले ब्रिटेन पर आरोप लगाए थे कि 'आतंकवाद से लड़ने' के लिए ब्रिटेन पर्याप्त क़दम नहीं उठा रहा है. 'अच्छे नागरिक बनें' सऊदी अरब के किसी शाह क़रीब बीस साल बाद यह पहली ब्रिटेन यात्रा है. शाह अब्दुल्ला ने कहा, "मैं ब्रिटेन में रहने वाले मुसलमान भाइयों से अपील करना चाहता हूँ कि वे ईमानदार और सच्चे मुसलमान और योग्य नागरिक बनें." उन्होंने कहा, "उन्हें रचनात्मक कार्यों के लिए तत्पर दिखना चाहिए जिससे वे इस्लाम के सिद्धांतों की सही तस्वीर पेश कर सकें, जिसके मूल सिद्धांत प्रेम, दया और धैर्य हैं." शाह अब्दुल्ला ने यह उम्मीद भी जताई कि ब्रिटने फ़लस्तीनी भाइयों को त्रासदी से उबारने का प्रयास करेगा. इससे पहले रानी एलिज़ाबेथ ने अरब-इसराइल समस्या के शांतिपूर्ण हल की कोशिशों के लिए सऊदी अरब की सराहना की. उन्होंने कहा, "अरब-इसराइल समस्या के शांतिपूर्ण हल की दिशा में सऊदी अरब के प्रयासों की हम सराहना करते आए हैं, ख़ासकर अरब शांति प्रयासों में महामहिम की व्यक्तिगत भूमिका की." | इससे जुड़ी ख़बरें सऊदी शाह ने ब्रिटेन की आलोचना की29 अक्तूबर, 2007 | पहला पन्ना शांति प्रक्रिया का समर्थक है सऊदी अरब01 अगस्त, 2007 | पहला पन्ना 'मुसलमानों में चरमपंथ का समर्थन घटा'25 जुलाई, 2007 | पहला पन्ना शांति योजना में जान फूँकने की कोशिश28 मार्च, 2007 | पहला पन्ना छवि संवारने के लिए आग बुझाने की सलाह21 मार्च, 2007 | पहला पन्ना फ़लस्तीनी नेता सऊदी शाह से मिले07 फ़रवरी, 2007 | पहला पन्ना 'ईसाई, मुसलमान प्रामाणिक बातचीत करें'28 नवंबर, 2006 | पहला पन्ना ब्रिटेन में ईसाई-मुस्लिम सम्मेलन22 नवंबर, 2006 | पहला पन्ना | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||