BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
बुधवार, 28 मार्च, 2007 को 11:34 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
शांति योजना में जान फूँकने की कोशिश
अरब नेता
मध्य पूर्व शांति योजना सबसे पहले वर्ष 2002 में पेश की गई थी
मध्य पूर्व के लिए पाँच साल पुरानी शांति योजना में फिर से जान फूँकने के लिए अरब नेता बुधवार को सऊदी अरब की राजधानी रियाध में एक सम्मेलन कर रहे हैं.

संभावना व्यक्त की जा रही है कि ये नेता इस वार्षिक अरब लीग सम्मेलन में उस सऊदी प्रस्ताव पर बातचीत करेंगे जिसे सबसे पहले सऊदी अरब ने 2002 में पेश किया था.

इस योजना में पेशकश की गई है कि अगर इसराइल 1967 के युद्ध में क़ब्ज़ा किए गए इलाक़ों से हट जाए तो अरब देश इसराइल को एक देश के रूप में मान्यता दे देंगे.

अरब लीग में 22 अरब देश सदस्य हैं जिनमें से 21 देशों के नेता दो दिन के इस सम्मेलन में हिस्सा ले रहे हैं. लीबिया इस सम्मेलन में हिस्सा नहीं ले रहा है.

संयुक्त राष्ट्र महासचिव बान की मून और यूरोपीय संघ की विदेश नीति के प्रमुख ज़ेवियर सोलाना भी इस सम्मेलन में भाग ले रहे हैं.

संवाददाताओं का कहना है कि इस सम्मेलन में किसी बड़े नतीजे की उम्मीद तो नहीं है लेकिन क्षेत्रीय ताक़त माने जाने वाला सऊदी अरब इस शांति योजना के लिए काफ़ी सक्रिय रहा है जिसकी वजह से अरब लीग के इस सम्मेलन को काफ़ी महत्वपूर्ण समझा जा रहा है.

आपत्तियाँ

फ़लस्तीनी नेता महमूद अब्बास ने आगाह किया है कि शांति योजना को आगे बढ़ाने के लिए इस मौक़े का फ़ायदा नहीं उठाया गया तो शायद ऐसा अवसर भविष्य में फिर ना मिले.

लेकिन इसराइल सरकार का कहना है कि इस शांति योजना के मुख्य भाग को स्वीकार नहीं किया जा सकता, जिनमें फ़लस्तीनी शरणार्थियों की वापसी से संबंधित जो प्रावधान भी शामिल हैं.

उधर फ़लस्तीनी इस्लामी आंदोलन-हमास को भी इस शांति योजना पर कुछ ऐतराज़ हैं.

सऊदी अरब ने 2002 में अरब लीग के बेरूत सम्मेलन में यह योजना पेश की थी लेकिन इसराइल ने इस शांति योजना से 2002 में ही हाथ खींच लिया था लेकिन अब प्रधानमंत्री एहूद ओलमर्ट इस पर सक्रिय प्रतिक्रिया दिखा रहे हैं.

अमरीकी विदेश मंत्री कोंडोलीज़ा राइस ने मंगलवार को तीन दिन का मध्य पूर्व दौरा समाप्त करने के बाद यरूशलम में अरब देशों से अपील की थी कि वे इसराइल के साथ संबंध बढ़ाएँ.

राइस ने मध्य पूर्व शांति योजना में फिर से जान फूँकने के लिए इसराइल, फ़लस्तीनी और जॉर्डन के अधिकारियों से बातचीत की है. कोंडोलीज़ा राइस ने कहा कि इसराइली प्रधानमंत्री एहूद ओलमर्ट और फ़लस्तीनी नेता महमूद अब्बास इस बात पर सहमत हुए हैं कि वे हर पखवाड़े में एक बार मिलकर बातचीत करेंगे.

इससे जुड़ी ख़बरें
नई फ़लस्तीनी कैबिनेट घोषित
15 मार्च, 2007 | पहला पन्ना
फ़तह और हमास के बीच समझौता
08 फ़रवरी, 2007 | पहला पन्ना
फ़लस्तीनी नेता सऊदी शाह से मिले
07 फ़रवरी, 2007 | पहला पन्ना
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>