|
'शांति प्रक्रिया फिर शुरू हो सकती है' | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
अमरीका की विदेश मंत्री कोंडोलीज़ा राइस ने कहा है कि यदि सभी पक्ष मध्य पूर्व मसले को सुलझाने के प्रति अपनी ज़िम्मेदारी दिखाएँ तो शांति प्रक्रिया को फिर शुरू किया जा सकता है. कोंडोलीज़ा राइस ने मध्य पूर्व की अपनी यात्रा के पहले यह बात कही. अमरीकी विदेश मंत्री अपनी यात्रा के दौरान फ़लस्तीनी नेता महमूद अब्बास से मुलाक़ात करेंगी. माना जा रहा है कि इराक़ के मामले में अमरीका की भूमिका को लेकर अरब सरकारों की समर्थन जुटाने की कोशिश की जा रही है. राइस रविवार को अम्मान जाएँगी जहाँ वो जोर्डन के शाह अब्दुल्ला से मुलाक़ात करेंगी. सोमवार को वो येरुशलम में इसराइली प्रधानमंत्री एहुद ऑल्मर्ट से भी मुलाक़ात करेंगी. उनका कहना था,'' मध्य पूर्व के लिए मौजूदा दौर बेहद अहम है. लेकिन मेरा मानना है कि यदि हम अपनी ज़िम्मेदारियों के प्रति रचनात्मकता और प्रतिबद्धता दिखाएं से शांति प्रक्रिया को फिर से जीवित किया जा सकता है.'' उन्होंने कहा कि उनके पास कोई विशेष प्रस्ताव तो नहीं हैं लेकिन वो चाहती हैं कि अमरीका समर्थित शांति योजना (रोड मैप) को तेज़ किया जाए. चेतावनी इसके पहले कोंडोलीज़ा राइस ने चेतावनी दी थी कि इराक़ में सीरिया और ईरान की दखलंदाज़ी बर्दाश्त नहीं की जाएगी. अमरीका की विदेश मंत्री कोंडोलीज़ा राइस ने बीबीसी से बातचीत में ईरान को निशाना बनाया. उन्होंने आरोप लगाया कि अमरीकी सैनिकों पर हमले के लिए ईरान इराक़ी चरमपंथियों को अत्याधुनिक विस्फोटक उपकरण मुहैया करा रहा है. उन्होंने ईरान की गतिविधियों को पूरी तरह अस्वीकार्य कर दिया. राइस ने कहा कि अरब नेताओं को अमरीकी मुहिम में साथ देना चाहिए क्योंकि स्थिर इराक़ उनके हक़ में होगा. | इससे जुड़ी ख़बरें ईरान और सीरिया को अमरीकी चेतावनी13 जनवरी, 2007 | पहला पन्ना मुस्लिम जगत में इसराइल की निंदा21 जुलाई, 2006 | पहला पन्ना 'इराक़ को अस्थिर नहीं होने देंगे'11 जनवरी, 2007 | पहला पन्ना इसराइल सीमा चौकियाँ खोलने पर राज़ी05 अक्तूबर, 2006 | पहला पन्ना इराक़ में और सैनिक भेजने की घोषणा 11 जनवरी, 2007 | पहला पन्ना हर आठ में से एक इराक़ी विस्थापित09 जनवरी, 2007 | पहला पन्ना | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||