|
फ़लस्तीनी नेता सऊदी शाह से मिले | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
फ़लस्तीनी क्षेत्र गज़ा में हिंसा ख़त्म करने के लिए चर्चा से पहले प्रतिद्वंद्वी फ़लस्तीनी गुटों के नेताओं ने सऊदी अरब के शाह अब्दुल्ला से अलग-अलग मुलाक़ात की है. दोनों गुटों के नेताओं की बुधवार को मक्का में बात शाह अब्दुल्ला से बातचीत हुई है. फ़लस्तीनी गुट फ़तह के नेता और राष्ट्रपति महमूद अब्बास हमास के प्रमुख ख़ालिद मशाल से मुलाक़ात करने वाले हैं. ग़ौरतलब है कि फ़लस्तीनी प्रशासन पर हमास की सरकार है. इस बातचीत का उद्देश्य गज़ा में गृहयुद्ध रोकने और राष्ट्रीय सरकार के गठन की कोशिश करना है. उल्लेखनीय है कि पिछले हफ़्ते दोनों गुटों के बीच हुई हिंसा में कम से कम 20 लोगों की मौत हो गई थी. बीबीसी के मध्यपूर्व के संपादक जेरेमी बॉवेन का कहना है कि फ़लस्तीनियों को उम्मीद है कि यदि एक साझा सरकार बन जाए तो ग़ज़ा की सड़कों पर आपस में हो रही लड़ाई ख़त्म होगी और दोनों एकजुट होकर इसराइल के ख़िलाफ़ खड़े हो सकेंगे. उनका कहना है कि इस एकता के सहारे फ़लस्तीनी उम्मीद कर रहे हैं कि वे आर्थिक प्रतिबंध के ख़िलाफ़ भी काम कर सकेंगे. उम्मीद की जा रही है कि शाह अब्दुल्ला और मुसलमानों के पवित्र शहर मक्का के प्रभाव से दोनों पक्षों के बीच को समझौता हो सकेगा. वैसे दोनों पक्षों के बीच विवाद यह है कि शीर्ष पदों का बँटवारा किस तरह हो और दूसरा इसराइल को मान्यता का सवाल है. उल्लेखनीय है कि हमास अब तक इसराइल को मान्यता देने से इनकार करता रहा है. कई महीनों से दोनों गुटों के बीच बातचीत के कई प्रयास हुए हैं लेकिन उनसे कोई नतीजा नहीं निकल सका है. | इससे जुड़ी ख़बरें राष्ट्रीय सरकार बनने की उम्मीद:हानिया 06 फ़रवरी, 2007 | पहला पन्ना फ़लस्तीनी गुटों में संघर्ष, 22 मारे गए28 जनवरी, 2007 | पहला पन्ना फ़तह-हमास में झड़पें, 13 की मौत27 जनवरी, 2007 | पहला पन्ना 'अब्बास-मशाल के बीच मुलाक़ात होगी'21 जनवरी, 2007 | पहला पन्ना फ़लस्तीनी नेताओं के मतभेद बरक़रार21 जनवरी, 2007 | पहला पन्ना 'इसराइली हमलों के शिकार फ़लस्तीनी' 28 दिसंबर, 2006 | पहला पन्ना ओल्मर्ट, अब्बास के बीच औपचारिक बैठक23 दिसंबर, 2006 | पहला पन्ना गज़ा, पश्चिमी तट में गृहयुद्ध की चेतावनी16 दिसंबर, 2006 | पहला पन्ना | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||