|
'अब्बास-मशाल के बीच मुलाक़ात होगी' | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
प्रमुख फ़लस्तीनी वार्ताकार साएब इराकात ने कहा है कि फ़लस्तीनी नेता महमूद अब्बास और हमास के नेता ख़ालिद मशाल के बीच अब बातचीत होगी. बातचीत को लेकर दो दिनों तक गतिरोध बना हुआ था. लेकिन अब साएब इराकात ने कहा है कि दोनों नेता सीरिया की राजधानी दमिश्क में रविवार शाम को मिलेंगे. इससे पहले हमास के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा था कि बातचीत होने की संभावना नहीं है. ख़ालिद मिशाल हमास के राजनीतिक प्रमुख हैं और दमिश्क में रहते हैं. इसराइल के साथ संबंध और सुरक्षा बलों पर नियंत्रण को लेकर हमास और महमूद अब्बास की फ़तह के बीच विवाद है. दोनों पक्ष एकीकृत सरकार बनाने का प्रयास भी कर चुके हैं पर ये कोशिशें विफल रही हैं. हमास ने पिछले साल फ़लस्तीनी चुनाव जीते थे. फ़तह गुट भविष्य में फ़लस्तीनी राष्ट्र पर बात करने के लिए इसराइल के साथ बातचीत का पक्षधर है लेकिन हमास इसराइल को मान्यता देने के लिए तैयार नहीं है. हमास और फ़तह के बीच गतिरोध को देखते हुए महमूद अब्बास ने दिसंबर में कहा था कि अगर कोई समझौता नहीं होता है तो वे नए सिरे से चुनाव करवा सकते हैं. हमास ने इसकी तुलना तख़्तापल्ट से की थी. हमास और फ़तह के बीच झड़पों में 30 से ज़्यादा फ़लस्तीनी मारे जा चुके हैं. इस बीच महमूद अब्बास ने सीरिया के राष्ट्रपति बशार अल असद से मुलाकात की है और बातचीत को सौहार्दपूर्ण बताया है. | इससे जुड़ी ख़बरें 'इसराइली हमलों के शिकार फ़लस्तीनी' 28 दिसंबर, 2006 | पहला पन्ना पश्चिमी तट में रियायतों की घोषणा25 दिसंबर, 2006 | पहला पन्ना 'फ़लस्तीनी संगठनों में संघर्ष विराम'17 दिसंबर, 2006 | पहला पन्ना हमास और फ़तह समर्थकों के बीच संघर्ष15 दिसंबर, 2006 | पहला पन्ना चुनावों की चर्चा से हमास नाराज़09 दिसंबर, 2006 | पहला पन्ना | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||