|
फ़लस्तीनी गुटों में संघर्ष, 22 मारे गए | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
ग़ज़ा पट्टी में फ़तह और सत्ताधारी हमास के सशस्त्र गुटों के बीच गुरुवार को शुरु हुई झड़पें शनिवार रात भी जारी रही हैं और इनके कारण मरने वालों की संख्या 20 जा पहुँची है. शनिवार रात ग़ज़ा शहर में एक लड़के समेत तीन लोग मारे गए. शनिवार दिन के दौरान भी हिंसा में कई लोग मारे गए थे. इन झड़पों के कारण राष्ट्रीय एकता की फ़लस्तीनी सरकार बनाने पर बातचीत ठप्प हो गई है. दोनो पक्षों का कहना है कि बातचीत फ़िलहाल टाल दी गई है. हमास के बंदूकधारियों ने ग़ज़ा शहर में फ़तह के नियंत्रण वाले सुरक्षा मुख्यालय पर मॉरटार हमला किया और शहर में कई अन्य जगह भी गोलीबारी हुई है. संयुक्त राष्ट्र के मध्य पूर्व के राजदूत अलवारो द सोटो और अरब़ देशों के संगठन अरब लीग ने दोनो गुटों से शांति बनाए रखने की अपील दी है. कई हफ़्ते बाद हिंसा भड़की कई हफ़्ते शांत रहने के बाद ग़ज़ा पट्टी में हिंसा भड़की है. ग़ज़ा शहर में बंदूकों से लैस लोग घूम रहे थे और इस सब को देखते हुए लोग ने घरों के भीतर रहना ही पसंद किया. हमास और फ़तह के सदस्यों ने मॉरटार चलाए हैं और एक दूसरे पर ग्रेनेड फेंके हैं और कुछ लोगों को अपहरण भी किया है. | इससे जुड़ी ख़बरें 'अब्बास को मारने का हमास का षडयंत्र'15 जनवरी, 2007 | पहला पन्ना गज़ा में बढ़ा गुटीय संघर्ष, 11 की मौत 26 जनवरी, 2007 | पहला पन्ना ग़ज़ा में हमास सदस्य की हत्या13 दिसंबर, 2006 | पहला पन्ना ओल्मर्ट, अब्बास के बीच औपचारिक बैठक23 दिसंबर, 2006 | पहला पन्ना फ़तह-हमास समर्थकों के बीच गोलीबारी12 दिसंबर, 2006 | पहला पन्ना | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||