|
ओल्मर्ट, अब्बास के बीच औपचारिक बैठक | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
इसराइल के प्रधानमंत्री एहुद ओल्मर्ट और फ़लस्तीनी नेता महमूद अब्बास के बीच लगभग दो साल में पहली बार औपचारिक बैठक हुई है. दोनो पक्षों की ओर से कोई आधिकारिक बयान नहीं आए हैं लेकिन प्रधानमंत्री ओल्मर्ट और फ़लस्तीनी नेता अब्बास ने हाल में कहा है कि वे शांति वार्ता दोबारा शुरु करना चाहते हैं. लेकिन दोनो पक्षों ने इस संदर्भ में जल्द प्रगति होने की संभावना को ज़्यादा बढ़ावा नहीं दिया है. 'इसराइल दस करोड़ डॉलर देगा' दोनो नेता येरुशलम में प्रधानमंत्री ओल्मर्ट के निवास पर दो घंटे के लिए मिले. बैठक में मौजूद एक फ़लस्तीनी वार्ताकार साएब अराकात का कहना था कि प्रधानमंत्री ओल्मर्ट फ़लस्तीनी को दस करोड़ डॉलर देने पर सहमत हो गए हैं. फ़लस्तीनियों के लिए एकत्र किए गए इस कर को, हमास के नेतृत्व वाली फ़लस्तीनी सरकार के सत्ता में आने के बाद, इसराइल ने पहले देने से मना कर दिया था.
अराकात का ये भी कहना था कि इसराइल गज़ा के बाद पश्चिमी तट में संघर्षविराम को बढ़ाने की संभावना पर विचार करेगा और इसके बाद और बैठकें भी होंगी. बीबीसी संवाददाता कात्या एडलर का कहना है कि ये बैठक दोनों तरफ़ के अधिकारियों के बीच कई महीने की तैयारी के बाद हुई लेकिन इसे शांति वार्ता नहीं कहा जा सकता, बल्कि ये केवल विश्वास बढ़ाने की कोशिश थी. अब्बास ने असफलता मानी इसराइल बार-बार कहता आया है कि वह हमास के नेतृत्व वाली फ़लस्तीनी सरकार के साथ बातचीत नहीं करेगा. हमास इसराइल को मान्यता नहीं देता. उधर फ़लस्तीनी नेता महमूद अब्बास का कहना है कि वे हमास के रवैए में बदलाव लाने में असफल रहे हैं. उन्होंने दोबारा चुनाव कराए जाने का फ़ैसला किया है लेकिन हमास ने इसकी निंदा करते हुए इसे 'तख़्तापलट' की कोशिश बताया है. फ़लस्तीनी पक्षों के बीच मतभेद के कारण झड़पे हुई हैं जिनमें कई लोग मारे गए हैं. | इससे जुड़ी ख़बरें संघर्ष विराम को लेकर प्रतिबद्ध हैं राजनेता26 नवंबर, 2006 | पहला पन्ना इसराइल-फ़लस्तीनियों में संघर्ष विराम25 नवंबर, 2006 | पहला पन्ना क्लस्टर बम मामले की जाँच होगी21 नवंबर, 2006 | पहला पन्ना ग़ज़ा में छापा, एक चरमपंथी की मौत21 नवंबर, 2006 | पहला पन्ना राष्ट्रीय एकता सरकार पर बातचीत टली20 नवंबर, 2006 | पहला पन्ना मानव कवच के कारण हमला टला19 नवंबर, 2006 | पहला पन्ना इसराइली शहर में रॉकेट हमले15 नवंबर, 2006 | पहला पन्ना इसराइली जनरल की इस्तीफ़े की पेशकश12 नवंबर, 2006 | पहला पन्ना इंटरनेट लिंक्स बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है. | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||