BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
शनिवार, 23 दिसंबर, 2006 को 20:23 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
ओल्मर्ट, अब्बास के बीच औपचारिक बैठक
एहुद ओल्मर्ट और अब्बास
दोनो पक्षों ने इस संदर्भ में जल्द प्रगति होने की संभावना को ज़्यादा बढ़ावा नहीं दिया
इसराइल के प्रधानमंत्री एहुद ओल्मर्ट और फ़लस्तीनी नेता महमूद अब्बास के बीच लगभग दो साल में पहली बार औपचारिक बैठक हुई है.

दोनो पक्षों की ओर से कोई आधिकारिक बयान नहीं आए हैं लेकिन प्रधानमंत्री ओल्मर्ट और फ़लस्तीनी नेता अब्बास ने हाल में कहा है कि वे शांति वार्ता दोबारा शुरु करना चाहते हैं.

लेकिन दोनो पक्षों ने इस संदर्भ में जल्द प्रगति होने की संभावना को ज़्यादा बढ़ावा नहीं दिया है.

'इसराइल दस करोड़ डॉलर देगा'

दोनो नेता येरुशलम में प्रधानमंत्री ओल्मर्ट के निवास पर दो घंटे के लिए मिले.

बैठक में मौजूद एक फ़लस्तीनी वार्ताकार साएब अराकात का कहना था कि प्रधानमंत्री ओल्मर्ट फ़लस्तीनी को दस करोड़ डॉलर देने पर सहमत हो गए हैं.

फ़लस्तीनियों के लिए एकत्र किए गए इस कर को, हमास के नेतृत्व वाली फ़लस्तीनी सरकार के सत्ता में आने के बाद, इसराइल ने पहले देने से मना कर दिया था.

साएब अराकात
फ़लस्तीनी वार्ताकार के अनुसार इसराइल राजस्व के दस करोड़ डालर देने को राज़ी हुआ है

अराकात का ये भी कहना था कि इसराइल गज़ा के बाद पश्चिमी तट में संघर्षविराम को बढ़ाने की संभावना पर विचार करेगा और इसके बाद और बैठकें भी होंगी.

बीबीसी संवाददाता कात्या एडलर का कहना है कि ये बैठक दोनों तरफ़ के अधिकारियों के बीच कई महीने की तैयारी के बाद हुई लेकिन इसे शांति वार्ता नहीं कहा जा सकता, बल्कि ये केवल विश्वास बढ़ाने की कोशिश थी.

अब्बास ने असफलता मानी

इसराइल बार-बार कहता आया है कि वह हमास के नेतृत्व वाली फ़लस्तीनी सरकार के साथ बातचीत नहीं करेगा. हमास इसराइल को मान्यता नहीं देता.

उधर फ़लस्तीनी नेता महमूद अब्बास का कहना है कि वे हमास के रवैए में बदलाव लाने में असफल रहे हैं.

उन्होंने दोबारा चुनाव कराए जाने का फ़ैसला किया है लेकिन हमास ने इसकी निंदा करते हुए इसे 'तख़्तापलट' की कोशिश बताया है.

फ़लस्तीनी पक्षों के बीच मतभेद के कारण झड़पे हुई हैं जिनमें कई लोग मारे गए हैं.

इससे जुड़ी ख़बरें
क्लस्टर बम मामले की जाँच होगी
21 नवंबर, 2006 | पहला पन्ना
मानव कवच के कारण हमला टला
19 नवंबर, 2006 | पहला पन्ना
इसराइली शहर में रॉकेट हमले
15 नवंबर, 2006 | पहला पन्ना
इंटरनेट लिंक्स
बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>