|
गज़ा में बढ़ा गुटीय संघर्ष, 11 की मौत | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
फ़लस्तीनी विरोधी गुटों हमास और फ़तह के बीच भीषण हिंसक झड़पें तेज़ हो गई हैं. ताज़ा संघर्ष में अब तक 11 फ़लस्तीनी मारे गए हैं. फ़लस्तीनी डॉक्टरों के मुताबिक मृतकों में एक दो साल का बच्चा भी है. दोनों गुटों के बीच राष्ट्रीय गठबंधन की सरकार बनाने की हफ़्तों से कोशिश चल रही थी और इस दौरान कुछ शांति भी कायम हुई थी लेकिन अचानक तेज़ हुई हिंसा से इन प्रयासों को झटका लगा है. फ़तह ने फिलहाल हमास के साथ बातचीत रोकने का फ़ैसला किया है. हमास के नेतृत्व वाली सरकार और फ़लस्तीनी प्रशासन के राष्ट्रपति महमूद अब्बास की फ़तह पार्टी के बीच सत्ता संघर्ष चल रहा है जिसमें अब तक 40 से ज़्यादा लोग मारे गए हैं. गोलीबारी गज़ा स्थित बीबीसी संवाददाता एलन जॉन्सटन का कहना है कि मिस्र के राजनयिक खूनी संघर्ष को ख़त्म करने की भरसक कोशिश कर रहे हैं. रात ढलते ढलते इस तरह की ख़बरें आईं कि दोनों गुटों ने अपने अपने समर्थकों को हिंसा रोकने को कहा है. लेकिन दोनों गुट एक दूसरे पर समझौता तोड़ने का आरोप लगा रहे हैं और संवाददाता के मुताबिक झड़पें अभी भी जारी हैं. जबालिया राहत शिविर के निकट सबसे तेज़ झड़प हुई है जहाँ हमास के बंदूकधारियों ने फ़तह गुट के एक स्थानीय नेता को बंधक बना लिया. बंदूकधारी नेता के घर में घुसे और वहाँ हुई गोलीबारी में दो लोग मारे गए. महमूद अब्बास और हमास सरकार में विदेश मंत्री महमूद ज़हर के घर के बाहर भी दोनों गुटों में संघर्ष हुआ है. | इससे जुड़ी ख़बरें 'अब्बास-मशाल के बीच मुलाक़ात होगी'21 जनवरी, 2007 | पहला पन्ना फ़लस्तीनी नेताओं के मतभेद बरक़रार21 जनवरी, 2007 | पहला पन्ना 'इसराइली हमलों के शिकार फ़लस्तीनी' 28 दिसंबर, 2006 | पहला पन्ना फ़लस्तीनियों के लिए कर राशि जारी होगी24 दिसंबर, 2006 | पहला पन्ना ज़वाहिरी ने नए चुनावों का विरोध किया20 दिसंबर, 2006 | पहला पन्ना ग़ज़ा में तीन की मौत, स्कूल बंद19 दिसंबर, 2006 | पहला पन्ना | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||