|
'अब्बास को मारने का हमास का षडयंत्र' | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
फ़लस्तीनी गुट फ़तह ने सत्ताधारी गुट हमास पर आरोप लगाया है कि उसने महमूद अब्बास सहित उनके कई नेताओं को मारने का षडयंत्र रचा था. राष्ट्रपति महमूद अब्बास के गुट फ़तह के प्रवक्ता ने कहा है कि गज़ा में मिले बारूदी सुरंगों के निशाने पर कई वरिष्ठ फ़तह नेता थे. उनका कहना है कि ये बारूदी सुरंग हमास ने बिछाईं थीं. लेकिन हमास ने इन आरोपों का खंडन किया है. यह आरोप-प्रत्यारोप ऐसे समय में हो रहा है जब दोनों फ़लस्तीनी गुटों में सत्ता को लेकर संघर्ष चल रहा है. पिछले कुछ हफ़्तों के संघर्ष में कम से कम 30 लोग मारे गए हैं. अब्बास के रास्ते में फ़तह के प्रवक्ता आब्देल हाकिम अवाद का कहना है कि पिछले कुछ दिनों में पाँच बारूदी सुरंगों का पता चला है. उनका कहना है कि कुछ बारूदी सुरंगें मस्जिदों के नीचे से शुरु होकर जबालिया शरणार्थी कैंप में एक वरिष्ठ फ़तह नेता के घर तक बिछाई गईं थीं. एक और सुरंग उस सड़क के नीचे पाई गई जिसका उपयोग राष्ट्रपति महमूद अब्बास करते हैं. लेकिन हमास ने इन आरोपों का खंडन करते हुए कहा है कि उन्होंने कोई षडयंत्र नहीं रचा. हमास के प्रवक्ता ने कहा है कि फ़तह जानबूझ कर गज़ा के माहौल में और कड़वाहट घोलने की कोशिश कर रहा है. | इससे जुड़ी ख़बरें अमरीका ने इसराइल को फटकार लगाई28 दिसंबर, 2006 | पहला पन्ना ज़वाहिरी ने नए चुनावों का विरोध किया20 दिसंबर, 2006 | पहला पन्ना हमास और फ़तह में समझौता19 दिसंबर, 2006 | पहला पन्ना गज़ा, पश्चिमी तट में गृहयुद्ध की चेतावनी16 दिसंबर, 2006 | पहला पन्ना हमास और फ़तह समर्थकों के बीच संघर्ष15 दिसंबर, 2006 | पहला पन्ना हानिया पर गोलीबारी 'हत्या की साज़िश'15 दिसंबर, 2006 | पहला पन्ना ग़ज़ा में हमास सदस्य की हत्या13 दिसंबर, 2006 | पहला पन्ना | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||