|
फ़तह-हमास में झड़पें, 13 की मौत | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
फ़लस्तीनी क्षेत्र में सत्ताधारी गुट हमास और फ़तह पार्टी के समर्थकों के बीच हुई झड़पों में कम से कम 13 लोग मारे गए हैं. पिछले कुछ महीनों में दोनों गुटों के बीच ये सबसे भीषण झड़प थी. हमास ने आरोप लगाया है कि फ़तह से जुड़े लोगों ने उसके काफ़िले पर बम से हमला किया और हमास के दो लोग मारे गए. इसी के बाद हिंसा शुरु हुई. फ़लस्तीनी मेडिकल सूत्रों के मुताबिक मृतकों में एक वर्षीय बच्चा भी शामिल है. पिछले कई हफ़्तों से हमास और फ़तह के बीच तनाव कुछ कम हुआ था और इस बीच राष्ट्रीय एकता वाली सरकार बनाने की कोशिश भी की गई. हमास और फ़तह ने कहा है कि इन हिंसक घटनाओं के बाद बातचीत स्थगित की जा रही है. तनाव ग़ज़ा से मिली रिपोर्टों के मुताबिक हमास और फ़तह के बंदूकधारियों के बीच गोलीबारी हुई और ग्रेनेड से हमले भी किए गए. दिसंबर से लेकर अब तक हमास के नेतृत्व वाली सरकार के समर्थकों और फ़तह पार्टी के समर्थकों के बीच तनाव के चलते 40 से ज़्यादा लोग मारे जा चुके हैं. बीबीसी संवाददाता का कहना है कि हिंसा रोकने के लिए मिस्र के राजनयिक मध्यस्थता कर रहे हैं. सबसे ज़्यादा झड़पें जबालिया शर्णार्थी शिविर में हुई जहाँ हमास के बंदूकधारियों ने एक स्थानीय फ़तह नेता के घर की घेराबंदी की हुई थी. इन बंदूकधारियों ने बाद में घर पर धावा बोल दिया और इसमें दो लोग मारे भी गए. फ़तह से जुड़े चरमपंथियों का कहना है कि उन्होंने हमास के 19 समर्थकों को पकड़ लिया है जिनमें से कुछ को बाद में छोड़ दिया गया. | इससे जुड़ी ख़बरें 'अब्बास को मारने का हमास का षडयंत्र'15 जनवरी, 2007 | पहला पन्ना गज़ा में बढ़ा गुटीय संघर्ष, 11 की मौत 26 जनवरी, 2007 | पहला पन्ना ग़ज़ा में हमास सदस्य की हत्या13 दिसंबर, 2006 | पहला पन्ना ओल्मर्ट, अब्बास के बीच औपचारिक बैठक23 दिसंबर, 2006 | पहला पन्ना फ़तह-हमास समर्थकों के बीच गोलीबारी12 दिसंबर, 2006 | पहला पन्ना | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||