|
शांति प्रक्रिया का समर्थक है सऊदी अरब | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
सऊदी अरब ने कहा है कि वो मध्य पूर्व एशिया में क्षेत्रीय शांति सम्मेलन करवाने की अमरीकी योजना का समर्थन करता है और उसमें हिस्सा लेना चाहेगा. इस वार्ता का मक़सद शांति प्रकिया फिर से शुरु करना है और इसमें इसराइल, फ़लस्तीनी प्रतिनिधि और वो अरब राष्ट्र शामिल हो सकते हैं जिन्हें अमरीका नरमपंथी मानता है. सऊदी अरब के इसराइल के साथ कूटनयिक संबंध नहीं है और वो कहता आया है कि अरब-इसराइल शांति समझौते के बाद ही वो संबंध दोबारा कायम करेगा. अमरीका की विदेश मंत्री कॉंडोलीज़ा राइस और रक्षा मंत्री रॉबर्ट्स गेट्स दोनों सऊदी अरब की यात्रा पर हैं. सऊदी अरब के विदेश मंत्री और शाहज़ादे सऊद अल फ़ैसल ने कहा है, "जब हमें अमरीकी मंत्री (कॉंडोलीज़ा राइस) से निमंत्रण मिलेगा, तो विचार-विमर्श करेंगे और हम इसमें हिस्सा लेना चाहेंगे." इराक़ के साथ संबंध सऊदी अरब के विदेश मंत्री ने ये भी कहा कि वो शियाओं के नेतृत्व वाली इराक़ी सरकार के साथ कूटनयिक संबंध बनाने की संभावनाओं पर भी काम करेगा. अमरीका लंबे समय से चाहता है कि ऐसा हो. बीबीसी के मध्य पूर्व मामलों के विशेषज्ञ रॉजर हार्डी कहते हैं कि इसराइल के साथ मिलकर काम करने का मुद्दा सऊदी अरब के कई लोगों के बीच विवादित मुद्दा है. सऊदी अरब ने अब वो शांति प्रस्ताव दोबारा सामने रखा है जो उसने 2002 में शुरु किया था. शहज़ादे सऊद अल फ़ैसल ने इस बात पर हैरानी भी जताई कि संयुक्त राष्ट्र में अमरीकी राजदूत ज़लमय ख़लिलज़ाद ने कहा है कि सऊदी अरब इराक़ में स्थायित्व लाने की कोशिशों में बाधा डाल रहा है. उन्होंने कहा कि इराक़ में अमरीकी राजदूत रहने के बाद जब ज़लमय खलिलज़ाद संयुक्त राष्ट्र में गए होंगे तो वे उसी माहौल से प्रभावित रहे होंगे. 1990 में पहले खाड़ी युद्ध के बाद से सऊदी अरब का इराक़ में दूतावास नहीं है. सुन्नियों के नेतृत्व वाला सऊदी अरब इराक़ में सद्दाम हुसैन के जाने के बाद सुन्नियों के कम होते प्रभाव से खुश नहीं है. कॉंडोलीज़ा राइस के दौरे से पहले अमरीका ने सऊदी अरब समेत कई खाड़ी देशों को 20 अरब डॉलर मूल्य के हथियारों की पेशकश की थी. कॉंडोलीज़ा राइस इसराइल और फिर पश्चिमी तट भी जाएँगी जहाँ वे फ़लस्तीनी नेता महमूद अब्बास से मिलेंगी. | इससे जुड़ी ख़बरें इसराइल, मिस्र को अरबों डॉलर की मदद31 जुलाई, 2007 | पहला पन्ना सऊदी अरब के राजकुमार को 'दलाली'07 जून, 2007 | पहला पन्ना सऊदी अरब में 170 संदिग्ध गिरफ़्तार27 अप्रैल, 2007 | पहला पन्ना 'इराक़ पर विदेशियों का अवैध क़ब्ज़ा'28 मार्च, 2007 | पहला पन्ना शांति योजना में जान फूँकने की कोशिश28 मार्च, 2007 | पहला पन्ना | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||