BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
बुधवार, 01 अगस्त, 2007 को 13:26 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
शांति प्रक्रिया का समर्थक है सऊदी अरब
सऊद अल फ़ैसल
कॉंडोलीज़ा राइस सऊदी अरब के दौरे पर थीं
सऊदी अरब ने कहा है कि वो मध्य पूर्व एशिया में क्षेत्रीय शांति सम्मेलन करवाने की अमरीकी योजना का समर्थन करता है और उसमें हिस्सा लेना चाहेगा.

इस वार्ता का मक़सद शांति प्रकिया फिर से शुरु करना है और इसमें इसराइल, फ़लस्तीनी प्रतिनिधि और वो अरब राष्ट्र शामिल हो सकते हैं जिन्हें अमरीका नरमपंथी मानता है.

सऊदी अरब के इसराइल के साथ कूटनयिक संबंध नहीं है और वो कहता आया है कि अरब-इसराइल शांति समझौते के बाद ही वो संबंध दोबारा कायम करेगा.

अमरीका की विदेश मंत्री कॉंडोलीज़ा राइस और रक्षा मंत्री रॉबर्ट्स गेट्स दोनों सऊदी अरब की यात्रा पर हैं.

सऊदी अरब के विदेश मंत्री और शाहज़ादे सऊद अल फ़ैसल ने कहा है, "जब हमें अमरीकी मंत्री (कॉंडोलीज़ा राइस) से निमंत्रण मिलेगा, तो विचार-विमर्श करेंगे और हम इसमें हिस्सा लेना चाहेंगे."

इराक़ के साथ संबंध

सऊदी अरब के विदेश मंत्री ने ये भी कहा कि वो शियाओं के नेतृत्व वाली इराक़ी सरकार के साथ कूटनयिक संबंध बनाने की संभावनाओं पर भी काम करेगा.

अमरीका लंबे समय से चाहता है कि ऐसा हो.

बीबीसी के मध्य पूर्व मामलों के विशेषज्ञ रॉजर हार्डी कहते हैं कि इसराइल के साथ मिलकर काम करने का मुद्दा सऊदी अरब के कई लोगों के बीच विवादित मुद्दा है.

सऊदी अरब ने अब वो शांति प्रस्ताव दोबारा सामने रखा है जो उसने 2002 में शुरु किया था.

शहज़ादे सऊद अल फ़ैसल ने इस बात पर हैरानी भी जताई कि संयुक्त राष्ट्र में अमरीकी राजदूत ज़लमय ख़लिलज़ाद ने कहा है कि सऊदी अरब इराक़ में स्थायित्व लाने की कोशिशों में बाधा डाल रहा है.

उन्होंने कहा कि इराक़ में अमरीकी राजदूत रहने के बाद जब ज़लमय खलिलज़ाद संयुक्त राष्ट्र में गए होंगे तो वे उसी माहौल से प्रभावित रहे होंगे.

1990 में पहले खाड़ी युद्ध के बाद से सऊदी अरब का इराक़ में दूतावास नहीं है.

सुन्नियों के नेतृत्व वाला सऊदी अरब इराक़ में सद्दाम हुसैन के जाने के बाद सुन्नियों के कम होते प्रभाव से खुश नहीं है.

कॉंडोलीज़ा राइस के दौरे से पहले अमरीका ने सऊदी अरब समेत कई खाड़ी देशों को 20 अरब डॉलर मूल्य के हथियारों की पेशकश की थी.

कॉंडोलीज़ा राइस इसराइल और फिर पश्चिमी तट भी जाएँगी जहाँ वे फ़लस्तीनी नेता महमूद अब्बास से मिलेंगी.

इससे जुड़ी ख़बरें
सऊदी अरब में 170 संदिग्ध गिरफ़्तार
27 अप्रैल, 2007 | पहला पन्ना
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>