|
करबला इराक़ी प्रशासन के हवाले | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
अमरीकी सेना ने कड़ी सुरक्षा के बीच शिया बहुल प्रांत करबला का नियंत्रण इराक़ के स्थानीय नेताओं को सौंप दिया है. इराक़ के 18 प्रांतों में से करबला आठवां प्रांत है जिसका नियंत्रण अमरीकी सैनिकों ने इराक़ी प्रशासन को सौंपा है. जहाँ एक ओर करबला में कमान सौंपी जा रही थी वहीं बाकूबा में एक आत्मघाती बम हमला हुआ जिसमें 27 लोगों की मौत हो गई और 20 से अधिक लोग घायल हो गए. प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि कड़ी सुरक्षा वाले पुलिस भर्ती केंद्र में पहुँचकर आत्मघाती हमलावर ने भीड़ के बीच अपने आप को उड़ा दिया. इस हमले में हताहत सभी लोग पुलिस में भर्ती के लिए वहाँ एकत्र हुए थे, जानकारों का कहना है कि यह हमला अल क़ायदा की कार्रवाई लगता है क्योंकि वे ही पुलिस के प्रशिक्षुओं को लगातार निशाना बनाते रहे हैं. करबला के स्पोर्ट्स स्टेडियम में आयोजित समारोह में इराक़ी प्रधानमंत्री नूरी अल मलिकी ने कहा कि देश में सुरक्षा बलों के गठन का काम धीमा रहा है. उन्होंने कहा, "मुझे कहना पड़ेगा कि हम अपने सुरक्षा बलों के पुनर्गठन के मामले में बहुत ही धीमी गति से काम कर रहे हैं, उसकी कुछ वजहें हैं जिनका ज़िक्र मैं यहाँ नहीं करना चाहूँगा." उन्होंने कहा कि यह वर्ष इराक़ की सुरक्षा व्यवस्था को ठीक करने का है और आने वाले वर्षों में देश के पुनर्निर्माण पर ध्यान दिया जाएगा. बग़दाद से बीबीसी संवाददाता जिम म्योर का कहना है कि करबला को इराक़ी नेतृत्व के हाथ में दे तो दिया गया है लेकिन वहाँ स्थिति अभी पूरी तरह नियंत्रण में नहीं है. | इससे जुड़ी ख़बरें इराक़ धमाके में 120 से ज़्यादा की मौत05 जनवरी, 2006 | पहला पन्ना करबला और बग़दाद में बम धमाके, 14 मरे07 मई, 2006 | पहला पन्ना 'उन्होंने मेरी कनपटी पर पिस्तौल रख दी...'02 सितंबर, 2006 | पहला पन्ना भारत-पाकिस्तान के 14 शियाओं की हत्या02 सितंबर, 2006 | पहला पन्ना करबला में धमाका, पाँच लोगों की मौत09 दिसंबर, 2006 | पहला पन्ना इराक़ में शियाओं पर फिर हमला 07 मार्च, 2007 | पहला पन्ना इराक़ में धमाके, लगभग 50 की मौत14 अप्रैल, 2007 | पहला पन्ना करबला में विस्फोट, 55 की मौत28 अप्रैल, 2007 | पहला पन्ना | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||