BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
मंगलवार, 09 अक्तूबर, 2007 को 10:32 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
'अमरीका ब्लैकवॉटर से नाता तोड़े'
ब्लैकवॉटर के गार्ड
इराक़ सरकार ने ब्लैकवॉटर की भूमिका की अलग से जाँच की है
इराक़ सरकार ने अमरीका से माँग की है कि वह निजी सुरक्षा मुहैया कराने वाली कंपनी ब्लैकवॉटर के साथ छह महीने के भीतर अपना संबंध तोड़ ले.

इराक़ सरकार ने आरोप लगाया है कि ब्लैकवॉटर गार्डों ने सितंबर 2007 में इराक़ी आम लोगों पर जानबूझकर गोलियाँ चलाईं जिनमें 17 की मौत हो गई और बीस से ज़्यादा घायल हो गए थे.

इराक़ सरकार ने माँग की है कि ब्लैकवॉटर उस गोलीबारी से प्रभावित परिवारों को मुआवजे़ के तौर पर अस्सी लाख डॉलर की रक़म अदा करे.

इराक़ में निजी सुरक्षा कंपनियों के कर्मचारी और गार्ड आदि पर मुक़दमा नहीं चलाया जा सकता लेकिन अमरीका की केंद्रीय जाँच एजेंसी एफ़बीआई ने उस गोलीबारी में लोगों की मौत की घटना की जो जाँच की है उससे गार्डों पर अमरीका में मुक़दमा चलने की संभावना बढ़ती नज़र आती है.

राजधानी बग़दाद में बीबीसी संवाददाता जॉन ब्रायन का कहना है कि ब्लैकवॉटर मुद्दे की वजह से इराक़ और अमरीका सरकारों के बीच भारी तनाव बना हुआ है.

इराक़ सरकार की इस नई माँग का विवरण सोमवार को एक सरकारी रिपोर्ट में प्रकाशित किया गया जिसका अंतरराष्ट्रीय समाचार एजेंसियों ने तुरंत अरबी भाषा से अनुवाद किया.

ब्लैकवॉटर ने इन आरोपों का खंडन किया है कि उसके गार्डों ने अनुचित कार्रवाई की जबकि अमरीका सरकार ने इराक़ की इस ताज़ा रिपोर्ट पर कोई टिप्पणी करने से इनकार कर दिया है. अमरीका सरकार राजधानी बग़दाद में अपने दूतावास और कर्मचारियों की सुरक्षा के लिए ब्लैकवॉटर कंपनी पर ही निर्भर है.

संभावित मुक़दमा

इराक़ सरकार की रिपोर्ट में कहा गया है कि ब्लैकवॉटर ने जब 2003 में अमरीकी दूतावास और कर्मचारियों की सुरक्षा की ज़िम्मेदारी संभाली थी तब से उसके गार्डों ने 38 इराक़ी आम लोगों को मारा है और उसके गार्डों की गोलीबारी में 50 से ज़्यादा लोग घायल भी हुए हैं.

ब्लैकवॉटर के गार्ड
ब्लैकवॉटर अमरीकी दूतावास और कर्मचारियों की सुरक्षा के लिए ज़िम्मेदार है

रिपोर्ट यह भी कहती है कि इराक़ में कामकाज करने का ब्लैकवॉटर का लाइसेंस 2006 में ख़त्म हो गया था जिसका मतलब है कि अब उस पर इराक़ में उन क़ानूनों के तहत मुक़दमा चलाने पर कोई पाबंदी काम नहीं करेगी जो अमरीकी अधिकारियों ने 2003 में हमले के समय बनाए थे.

इराक़ के रक्षा मंत्री के नेतृत्व वाले पैनल ने अमरीका सरकार का आहवान किया है कि वह ब्लैकवॉटर के गार्डों को इराक़ी अदालतों में संभावित मुक़दमे की कार्रवाई के लिए सौंप दे.

इराक़ी रिपोर्ट कहती है कि 16 सितंबर को ब्लैकवॉटर के वाहनों और दो हेलीकॉप्टरों में सवार गार्डों ने दो स्थानों पर बिना किसी वजह के गोलियाँ चलाईं. ये गोलीबारी उस कार बम हमले के बाद की गई थी जो उस स्थान के नज़दीक हुआ था जहाँ यूएसएड नाम संस्था की एक बैठक चल रही थी और उसके अधिकारी की सुरक्षा की ज़िम्मेदारी ब्लैकवॉटर पर थी.

रिपोर्ट में कहा गया है कि ब्लैकवॉटर के गार्डों की निसूर चौराहे पर हुई गोलीबारी में 14 इराक़ी मारे गए थे और दो या तीन उससे कुछ दूर हुई गोलीबारी में मारे गए थे.

समाचार एजेंसी एपी ने रिपोर्ट का हवाला देते हुए कहा है कि उस गोलीबारी के लिए जो मुआवज़ा माँग गया है वह आमतौर पर दिए जाने वाले मुआवज़े से ज़्यादा है क्योंकि ब्लैकवॉटर ऐसे कर्मचारियों का इस्तेमाल करती है जो इराक़ी नागरिकों के अधिकारों को कोई इज़्ज़त नहीं दिखाते, हालाँकि वे इस देश में मेहमान हैं.

ब्लैकवॉटर ने इराक़ सरकार की जाँच पर कोई प्रतिक्रिया नहीं व्यक्त की है लेकिन उसने कहा है कि पहले उसके कर्मचारियों पर गोलियाँ चलाई गई थीं.

इससे जुड़ी ख़बरें
हथियारों की तस्करी का आरोप
22 सितंबर, 2007 | पहला पन्ना
'सैनिकों की संख्या और घट सकती है'
15 सितंबर, 2007 | पहला पन्ना
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>