|
अमरीकी सुरक्षा कंपनी पर प्रतिबंध | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
इराक़ सरकार ने निजी सुरक्षा कंपनी ब्लैकवाटर यूएसए का लाइसेंस रद्द कर दिया है. इस कंपनी के गार्डों की ओर से हुई गोलीबारी में आठ लोग मारे गए थे. इराक़ी गृह मंत्रालय का कहना है कि उत्तरी कैरोलिना स्थित इस कंपनी के इराक़ में कामकाज करने पर प्रतिबंध लगा दिया गया है. ब्लैकवाटर को अमरीकी विदेश विभाग ही किराए पर लेती है. रविवार को इसके सुरक्षा गार्ड बग़दाद में हमले में घिर गए जिसके बाद उन्होंने ताबड़तोड़ गोलियाँ चलाईं. इराक़ में क़ानून और व्यवस्था की स्थिति सुधारने के लिए लाखों सुरक्षा गार्ड तैनात हैं जिन्हें निजी कंपनियों से किराए पर रखा गया है. आलोचकों का कहना है कि इन्हें उचित प्रशिक्षण नहीं दिया जाता है और वे सिर्फ़ अपने मालिक के प्रति वफ़ादार होते हैं. इराक़ी गृह मंत्रालय के अधिकारी मेजर जनरल अब्दुल करीम खलाफ़ ने कहा, "किसी भी विदेशी ठेकेदार को अधिक बल प्रयोग की इजाज़त नहीं होगी." उनका कहना, "जिस कंपनी ने ये अपराध किया है, उसके ख़िलाफ़ हमनें जाँच शुरु कर दी है." रविवार को हुई घटना में शामिल रहने वाले ब्लूवाटर यूएसए के कर्मियों को छोड़ कर कंपनी के शेष सभी कर्मचारियों को अविलंब इराक़ छोड़ने को कहा गया है. | इससे जुड़ी ख़बरें सद्र समर्थक पार्टी ने गठबंधन छोड़ा15 सितंबर, 2007 | पहला पन्ना इराक़ में प्रमुख सुन्नी नेता की हत्या14 सितंबर, 2007 | पहला पन्ना बुश सैनिकों की कटौती की घोषणा करेंगे11 सितंबर, 2007 | पहला पन्ना 'लक्ष्य में नाकाम इराक़ सरकार'05 सितंबर, 2007 | पहला पन्ना 'मेहदी आर्मी की गतिविधियों पर रोक'29 अगस्त, 2007 | पहला पन्ना बुश ने दी ईरान को चेतावनी28 अगस्त, 2007 | पहला पन्ना | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||