|
बुश ने दी ईरान को चेतावनी | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
अमरीकी राष्ट्रपति जॉर्ज बुश ने ईरान को चेतावनी दी है कि वह इराक़ में अमरीका के ख़िलाफ़ संघर्ष कर रहे चरमपंथियों की मदद करना बंद करे. दूसरी ओर बग़दाद में ईरानी दूतावास का कहना है कि अमरीकी सेनाओं ने इराक़ में काम कर रहे सात ईरानी विशेषज्ञों को गिरफ़्तार कर लिया है. ईरान का कहना है कि वे इराक़ विद्युत केंद्र के पुनर्निर्माण में मदद कर रहे थे. ख़बरों के अनुसार उन्हें बग़दाद के एक होटल से गिरफ़्तार किया गया और हथकड़ी लगाकर ले जाया गया. एक ईरानी अधिकारी का कहना था कि इसके लिए इराक़ी प्रशासन से आधिकारिक रूप से विरोध व्यक्त किया जाएगा. इसके पहले अमरीका में पूर्व सैनिकों के एक कार्यक्रम में दिए भाषण में राष्ट्रपति बुश ने ईरान पर ये आरोप दोहराया कि वो इराक़ में चरमपंथियों को हथियार और प्रशिक्षण उपलब्ध करा रहा है. उनका कहना था,'' ईरान की सरकार को तत्काल ये सब रोकना चाहिए.'' राष्ट्रपति बुश ने अपने भाषण में ईरान के रिवोल्यूशनरी गार्ड पर आरोप लगाया कि वे इराक़ में विद्रोहियों को धन और हथियार उपलब्ध करा रहे हैं. उनका कहना था कि ईरान के नेता अमरीकी सेनाओं और इराक़ी नागरिकों पर हमलों की ज़िम्मेदारी से बच नहीं सकते हैं. ईरान पर निशाना बुश ने कहा कि उन्होंने सेना के अधिकारियों को ईरान की गतिविधियों का मुक़ाबला करने को कहा है. एक ओर अमरीका आरोप लगाता है कि ईरान उन लोगों को सहायता उपलब्ध करवा रहा है जो इराक़ में अमरीकी और ब्रितानी फ़ौजों पर हमले कर रहे हैं. दूसरी ओर ईरान का आरोप है कि इराक़ की समस्याओं के लिए अमरीकी फ़ौजों की उपस्थिति ज़िम्मेदार है. इसके पहले ईरान के राष्ट्रपति महमूद अहमदीनेजाद ने कहा था कि इराक़ में अमरीकी सत्ता तेज़ी से ख़त्म हो रही है और ईरान इस स्थान को भरने में मदद करेगा. उल्लेखनीय है कि विद्रोह और जातीय हिंसा के कारण इराक़ में हर महीने सैकड़ों लोगों की मौतें हो रही हैं. अमरीकी राष्ट्रपति ने ईरान के परमाणु कार्यक्रम पर भी निशाना साधा. उनका कहना था कि ईरान के परमाणु कार्यक्रम से पूरे मध्य पूर्व पर उसका पड़ सकता है. | इससे जुड़ी ख़बरें इराक़ में जातीय गुटों के बीच समझौता27 अगस्त, 2007 | पहला पन्ना मलिकी की क्षमताओं पर अमरीकी संदेह23 अगस्त, 2007 | पहला पन्ना इराक़ में 14 अमरीकी सैनिकों की मौत22 अगस्त, 2007 | पहला पन्ना बग़दाद: वित्त मंत्रालय से पाँच लोग 'अगवा'29 मई, 2007 | पहला पन्ना कार बम धमाके में 20 लोगों की मौत28 मई, 2007 | पहला पन्ना अमरीका-ईरान बातचीत 'सकारात्मक'28 मई, 2007 | पहला पन्ना सद्र की शांति योजना का स्वागत26 मई, 2007 | पहला पन्ना 'इराक़ हमले में शामिल होने का खेद नहीं'19 मई, 2007 | पहला पन्ना | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||