|
सद्र समर्थक पार्टी ने गठबंधन छोड़ा | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
इराक़ में शिया नेता मुक़्तदा अल सद्र समर्थक राजनीतिक दल ने सत्ताधारी शिया गठबंधन से समर्थन वापस ले लिया है. पार्टी का कहना है कि नूरी अल मलिकी की अगुआई वाली सरकार ने उनकी कोई भी मांग पूरी नहीं की है. सद्र समर्थक पार्टी के समर्थन वापस ले लेने से प्रधानमंत्री नूरी अल मलिकी के गठबंधन को संसद में क़रीब 50 प्रतिशत समर्थन ही रह गया है. संसद में सद्र समर्थक पार्टी के 32 सदस्य हैं. पार्टी के मंत्रियों ने पहले ही त्यागपत्र दे दिया था. सद्र समर्थकों ने पहले भी शिकायत की थी कि देश में सुरक्षा व्यवस्था में सुधार नहीं हुआ है और ना ही अमरीकी सैनिकों की वापसी की कोई समयसीमा तय हुई है. समर्थन बीबीसी संवाददाताओं का कहना है कि सद्र समर्थक पार्टी के इस फ़ैसले के बाद सरकार पर सवाल ज़रूर खड़े हुए हैं लेकिन वे सत्ता में बने रहेंगे क्योंकि उनके पास कुर्द और कुछ निर्दलीय सदस्यों का समर्थन है. शिया गठबंधन से अलग होने का फ़ैसला नजफ़ में एक संवाददाता सम्मेलन में किया गया. सद्र समर्थक पार्टी ने प्रधानमंत्री नूरी अल मलिकी पर यह भी आरोप लगाया कि उन्होंने कई फ़ैसलों में उनकी राय नहीं ली. अगस्त में प्रमुख सुन्नी गठबंधन ने भी इराक़ी कैबिनेट से अपने मंत्रियों को हटा लिया था. इस समय इराक़ी कैबिनेट में 17 मंत्री है और 23 पद अभी भी रिक्त हैं. | इससे जुड़ी ख़बरें 'सैनिकों की संख्या और घट सकती है'15 सितंबर, 2007 | पहला पन्ना 'इराक़ से सैनिकों की आंशिक वापसी'14 सितंबर, 2007 | पहला पन्ना 'अल क़ायदा का ताज़ा वीडियो'11 सितंबर, 2007 | पहला पन्ना बुश सैनिकों की कटौती की घोषणा करेंगे11 सितंबर, 2007 | पहला पन्ना 'इराक़ में सैनिकों की बढ़ोतरी कारगर'11 सितंबर, 2007 | पहला पन्ना 'सैन्य मौजूदगी बढ़ाना विफल क़दम'10 सितंबर, 2007 | पहला पन्ना 'अमरीकी फ़ौजें एक साल में इराक़ से हटें'07 सितंबर, 2007 | पहला पन्ना 'लक्ष्य में नाकाम इराक़ सरकार'05 सितंबर, 2007 | पहला पन्ना | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||