|
अमरीकी राजनयिकों पर यातायात पाबंदी | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
अमरीका ने इराक़ में अपने राजनयिकों पर पाबंदी लगा दी है कि वे बेहद कड़ी सुरक्षा वाले ग्रीन ज़ोन इलाक़े से बाहर सड़क के ज़रिए कोई यात्रा नहीं करेंगे. ऐसा उस घटना के बाद किया गया है जिसमें राजधानी बग़दाद के एक व्यस्त चौराहे पर एक अमरीकी कंपनी ब्लैकवाटर के सुरक्षा गार्डों ने अंधाधुंध गोलियाँ चला दीं जिसमें कम से कम आठ इराक़ियों की मौत हो गई. ब्लैकवाटर कंपनी के पास इराक़ में अमरीकी विदेश मंत्रालय के तमाम कर्मचारियों की सुरक्षा करने का ठेका है. इराक़ सरकार ने इस घटना के बाद देश में ब्लैकवाटर कंपनी के तमाम कार्यकलापों को स्थगित कर दिया है. उधर ब्लैकवाटर ने कहा है कि उसके सुरक्षा गार्डों ने आत्मरक्षा में गोली चलाई थी. इराक़ के आंतरिक सुरक्षा मंत्रालय ने दावा किया है कि ब्लैकवाटर कंपनी के सुरक्षा गार्डों ने गत रविवार को बग़दाद के एक व्यस्त चौराहे पर आम लोगों पर अचानक गोलियाँ चलानी शुरू कर दी थीं और इस घटना में आसपास खड़े निर्दोष लोगों और एक पुलिसकर्मी की जान चली गई. इराक़ में अमरीकी दूतावास ने अपने नागरिकों को बुधवार को भेजे एक संदेश में कहा है कि अमरीकी राजनयिकों की सुरक्षा की समीक्षा करने के लिए देशभर में उनकी तमाम सड़क यात्राओं पर फिलहाल रोक लगाई जा रही है. अमरीकी दूतावास ने कहा है, "राजनयिकों की सड़क यात्राओं पर यह रोक इसलिए लगाई गई है ताकि सुरक्षा उपायों और प्रक्रिया का फिर से आकलन किया जा सके और ग्रीन ज़ोन से बाहर यात्रा करने पर उत्पन्न ख़तरों का जायज़ा लिया जा सके." राजधानी बग़दाद में बीबीसी संवाददाता ह्यू साइक्स का कहना है कि इस आदेश के बाद अमरीकी राजनयिकों को अपना रोज़मर्रा का सामान्य कामकाज करना काफ़ी मुश्किल होगा, ख़ासतौर से ऐसे माहौल में जबकि इराक़ का विदेश मंत्रालय ग्रीन ज़ोन से बाहर स्थित है. | इससे जुड़ी ख़बरें अमरीकी सुरक्षा कंपनी पर प्रतिबंध17 सितंबर, 2007 | पहला पन्ना 'सैनिकों की संख्या और घट सकती है'15 सितंबर, 2007 | पहला पन्ना सद्र समर्थक पार्टी ने गठबंधन छोड़ा15 सितंबर, 2007 | पहला पन्ना इराक़ में प्रमुख सुन्नी नेता की हत्या14 सितंबर, 2007 | पहला पन्ना बुश सैनिकों की कटौती की घोषणा करेंगे11 सितंबर, 2007 | पहला पन्ना 'लक्ष्य में नाकाम इराक़ सरकार'05 सितंबर, 2007 | पहला पन्ना 'मेहदी आर्मी की गतिविधियों पर रोक'29 अगस्त, 2007 | पहला पन्ना बुश ने दी ईरान को चेतावनी28 अगस्त, 2007 | पहला पन्ना | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||