|
हथियारों की तस्करी का आरोप | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
अमरीका में संघीय जाँच अधिकारियों ने इस बात की जाँच शुरू कर दी है कि क्या ब्लैकवॉटर कंपनी इराक़ में हथियारों की तस्करी में शामिल रही है. ऐसे आरोप हैं कि अमरीकी कंपनी ब्लैकवॉटर के कुछ कर्मचारियों ने बिना लाइसेंस के हथियार और उपकरण इराक़ भेजे. आशंका है कि ऐसे हथियारों में से कुछ ऐसे गुटों के हाथ लग गए हैं जिन्हें कि अमरीका आतंकवादी संगठन मानता है. ऐसी भी रिपोर्टें हैं कि ब्लैकवॉटर के दो पूर्व कर्मचारियों ने आरोपों को मान लिया है, और वे जाँच अधिकारियों के साथ सहयोग कर रहे हैं. इराक़ सरकार ने पिछले सप्ताह की एक घटना के बाद नॉर्थ कैरोलिना स्थित कंपनी से इराक़ में काम करने का अधिकार छीन लिया था. हालाँकि शुक्रवार को इसे सीमित रूप से काम करने की अनुमति दे दी गई. गंभीर आरोप नॉर्थ कैरोलिना के अख़बार न्यूज़ एंड ऑब्जर्वर ने दो सूत्रों का हवाला देते हुए ख़बर दी है कि अधिकारी इस बात की जाँच कर रहे हैं कि क्या ब्लैकवॉटर के किसी कर्मचारी ने अवैध रूप से हथियार, रक्षा कवच, नाइटविज़न उपकरण आदि इराक़ भिजवाए. अख़बार का कहना है कि ब्लैकवॉटर के दो पूर्व कर्मचारियों ने आरोप स्वीकार कर लिए हैं. उल्लेखनीय है कि जुलाई में तुर्की ने अमरीका से शिकायत की थी कि उसने प्रतिबंधित कुर्दिस्तान वर्कर्स पार्टी के चरमपंथियों से अमरीकी हथियार बरामद किए हैं. इस संगठन को अमरीका एक आतंकवादी संगठन मानता है. इस बीच ऐसी भी ख़बरें हैं कि इराक़ सरकार छह हिंसक घटनाओं में ब्लैकवॉटर की भूमिका की जाँच कर रही है. इन घटनाओं में कम से कम 10 लोग मारे गए थे. | इससे जुड़ी ख़बरें इराक़ में भ्रष्टाचार को लेकर चिंता21 सितंबर, 2007 | पहला पन्ना अमरीकी राजनयिकों पर यातायात पाबंदी19 सितंबर, 2007 | पहला पन्ना अमरीकी सुरक्षा कंपनी पर प्रतिबंध17 सितंबर, 2007 | पहला पन्ना 'सैनिकों की संख्या और घट सकती है'15 सितंबर, 2007 | पहला पन्ना सद्र समर्थक पार्टी ने गठबंधन छोड़ा15 सितंबर, 2007 | पहला पन्ना 'इराक़ से सैनिकों की आंशिक वापसी'14 सितंबर, 2007 | पहला पन्ना | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||