|
इराक़ में भ्रष्टाचार को लेकर चिंता | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
बग़दाद में अमरीकी दूतावास से लीक हुई एक रिपोर्ट में इराक़ी सरकार में व्याप्त भ्रष्टाचार को लेकर चिंता जताई गई है. इस रिपोर्ट में मंत्रालयों को एक के बाद एक मिली विफलता का ज़िक्र किया गया है कहा गया है कि प्रशासन भ्रष्टाचार विरोधी क़ानून को लागू करने में सक्षम ही नहीं है. इस रिपोर्ट में इराक़ी सरकार की प्रशासनिक क्षमताओं को लेकर अब तक की सबसे कड़ी निंदा की गई है. इसमें कहा गया है कि बहुत से मंत्रालयों पर या तो लड़ाकों का नियंत्रण है या फिर संगठित अपराधियों का. अमरीकी अधिकारियों का कहना है कि इसकी वजह से ये मंत्रालय भ्रष्टाचार के ख़िलाफ़ काम कर रहे अधिकारियों की पहुँच से दूर है. अमरीकी दूतावास की एक प्रवक्ता का कहना है कि इस रिपोर्ट को अभी अंतिम रुप नहीं दिया गया है और इसमें दी गई कुछ जानकारियों की विश्वसनीयता अभी सवालों के घेरे में हैं. उनका कहना है कि इराक़ी सरकार ने कहा है कि वह भ्रष्टाचार से निपटने के लिए प्रतिबद्ध है. | इससे जुड़ी ख़बरें अमरीकी राजनयिकों पर यातायात पाबंदी19 सितंबर, 2007 | पहला पन्ना इराक़ में जातीय गुटों के बीच समझौता27 अगस्त, 2007 | पहला पन्ना अमरीकी विरोधियों पर बरसे मलिकी26 अगस्त, 2007 | पहला पन्ना मलिकी की क्षमताओं पर अमरीकी संदेह23 अगस्त, 2007 | पहला पन्ना इराक़ी-ब्रितानी सेना की छापेमारी की जाँच05 मार्च, 2007 | पहला पन्ना | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||