|
अमरीकी विरोधियों पर बरसे मलिकी | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
इराक़ के प्रधानमंत्री नूरी अल-मलिकी अमरीका के उन वरिष्ठ राजनीतिज्ञों पर जमकर बरसे हैं जो उन्हें पद से हटाने की माँग कर रहे हैं. प्रधानमंत्री मलिकी ने ख़ास तौर पर सांसद हिलेरी क्लिंटन और कार्ल लेविन का नाम लिया है. उन्होंने कहा है कि डेमोक्रेटिक सांसद इस तरह बर्ताव कर रहे हैं मानों इराक़ 'उनकी मिल्कियत' हो. उनका कहना है कि ऐसे लोगों को 'होश में आना चाहिए' और 'लोकतंत्र का सम्मान' करना चाहिए. विश्लेषकों का कहना है कि नूरी अल-मलिकी अपनी सरकार को एकजुट रखने के लिए संघर्ष कर रहे हैं और उनका बयान ऐसे समय पर आया है जब कुछ ही दिनों में अमरीकी संसद में इराक़ पर रिपोर्ट पेश होने वाली है. बग़दाद में बीबीसी के संवाददाता माइक वूलरिच का कहना है कि इराक़ के बाहर और भीतर पहले से गर्माया माहौल और गर्मा गया है. जवाब उल्लेखनीय है कि पिछले दिनों सांसद हिलेरी क्लिंटन और कार्ल लेविन दोनों ने इराक़ी नेताओं से अपील की थी कि वे कोई ऐसा नया नेता चुने जो इराक़ को एकजुट करने की गति तेज़ कर सके. लेकिन बग़दाद में एक पत्रकारवार्ता में इसका जवाब देते हुए अल-मलिकी ने कहा, "हिलेरी क्लिंटन और कार्ल लेविन जैसे नेताओं ने अपने राजनीतिक जीवन में उस तरह के मतभेदों का सामना नहीं किया है जिसका सामना हम कर रहे हैं." "जब वे अपनी राय दे रहे होते हैं तो वे नहीं जानते कि राजनीतिक एकजुटता या मेल-मिलाप का क्या मतलब होता है." नूरी अल-मलिकी फ़्रांसिसी विदेश मंत्री बर्नार्ड कुकनर पर भी बरसे जिन्होंने एक साक्षात्कार में कहा था कि मलिकी को पद छोड़ देना चाहिए. उन पर हमला करते हुए अल-मलिकी ने कहा, "आश्चर्य होता है कि उन्होंने सरकार बदलने का ऐसा बयान दिया जो किसी भी कूटनीति में नहीं दिया जा सकता." बीबीसी के संवाददाताओं का कहना है कि इन आरोप प्रत्यारोपों के बीच नूरी अल-मलिकी की सरकार बिखर रही है. नए संकेत नूरी अल-मलिकी ने इराक़ में कई राजनीतिक नेताओं से मुलाक़ात की है. इसके बाद उन्होंने संकेत दिए हैं कि सुन्नी उपराष्ट्रपति तारिक़ अल-हाशमी की इराक़ी इस्लामिक पार्टी चार शिया और कुर्द पार्टियों के साथ नव गठित मोर्चे में शामिल हो सकती है. संभावना है कि वे एक संयुक्त बयान भी जारी करेंगे. बीबीसी संवाददाता का कहना है कि सुन्नी अरब गुटों के मंत्रिमंडल से हट जाने के कारण प्रधानमंत्री की दिक्कतें शुरु हुई हैं. | इससे जुड़ी ख़बरें मलिकी की क्षमताओं पर अमरीकी संदेह23 अगस्त, 2007 | पहला पन्ना गतिरोध ख़त्म करने के लिए बैठक हो12 अगस्त, 2007 | पहला पन्ना पाँच और सुन्नी मंत्रियों ने बहिष्कार किया 06 अगस्त, 2007 | पहला पन्ना मलिकी ने की हमलावरों की आलोचना 08 जुलाई, 2007 | पहला पन्ना मलिकी ने दीवार बनाने का काम रोका23 अप्रैल, 2007 | पहला पन्ना मलिकी का नाराज़गी भरा बयान18 जनवरी, 2007 | पहला पन्ना | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||