BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
सोमवार, 08 अक्तूबर, 2007 को 22:08 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
आधे से ज़्यादा ब्रितानी सैनिक लौटेंगे
ब्रितानी प्रधानमंत्री गॉर्डन ब्राउन
अगले वर्ष तक आधे से ज़्यादा ब्रितानी सैनिकों की वापसी हो सकती है
ब्रितानी प्रधानमंत्री गॉर्डन ब्राउन ने सोमवार को इराक़ से ब्रितानी सैनिकों की वापसी की नई नीति की घोषणा कर दी है.

उन्होंने संसद में घोषणा करते हुए कहा है कि अगले वर्ष के शुरुआती महीनों में ही आधे से ज़्यादा ब्रितानी सैनिक वापस बुला लिए जाएंगे.

प्रधानमंत्री ने बताया कि इराक़ में ब्रितानी सैनिकों की संख्या में कटौती उस रणनीति का हिस्सा है जिसके तहत इराक़ की सुरक्षा की ज़िम्मेदारी इराक़ी सुरक्षाबलों को सौंपी जानी है.

विपक्षी कंज़रवेटिव पार्टी के नेता डेविड कैमरॉन ने सैनिकों की वापसी की इस घोषणा का स्वागत किया है.

हालांकि लिबरल डेमोक्रेट्स के नेता का कहना है कि ब्रितानी सैनिकों की पूरा वापसी का टाइमटेबल बनाकर सामने लाए जाने की ज़रूरत है.

इस योजना के तहत दक्षिणी इराक़ में तैनात ब्रितानी सैनिकों की संख्या को अगले वर्ष के शुरुआती महीनों में घटाकर 2500 तक कर दिया जाएगा.

कटौती की तैयारी

हालांकि उन्होंने सैनिकों की संख्या में कटौती के वक्त ज़मीनी स्थितियों को ध्यान में रखने की बात भी कही है.

प्रधानमंत्री ने इराक़ में ब्रितानी सेना के ताज़ा अभियान की जानकारी देते हुए कहा कि पिछले कुछ समय में इराक़ के कई हज़ार सैनिकों को प्रशिक्षण देने का काम किया गया है.

साथ ही ब्रितानी सैनिकों की तैनाती वाले क्षेत्रों में हिंसा की घटनाओं में कमी भी आई है.

अपनी घोषणा के दौरान प्रधानमंत्री इराक़ मूल के उन लोगों को भी नहीं भूले जो ब्रितानी सेना की मदद कर रहे हैं या उनके साथ काम कर रहे हैं.

उन्होंने कहा कि ऐसे लोगों ने प्रतिकूल परिस्थितियों में अपने और अपने परिवार के लिए ख़तरा मोल लेते हुए काम किया है इसलिए इनको विशेष मदद दी जाएगी.

इससे जुड़ी ख़बरें
ब्रिटेन में समय से पहले चुनाव नहीं
06 अक्तूबर, 2007 | पहला पन्ना
'लक्ष्य में नाकाम इराक़ सरकार'
05 सितंबर, 2007 | पहला पन्ना
मिलकर काम करेंगे बुश और ब्राउन
30 जुलाई, 2007 | पहला पन्ना
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>