|
ब्रिटेन में समय से पहले चुनाव नहीं | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
ब्रिटेन के प्रधानमंत्री गॉर्डन ब्राउन ने घोषणा की है कि देश में समय से पहले आम चुनाव करवाने का उनका कोई इरादा नहीं है. उन्होंने बीबीसी से बातचीत में स्पष्ट तौर पर कहा कि वो इस वर्ष देश में आम चुनावों की घोषणा नहीं करने वाले हैं और संभवतः अगले वर्ष भी चुनाव न हों. गॉर्डन ब्राउन ने इसी वर्ष जून में टोनी ब्लेयर की जगह प्रधानमंत्री पद की ज़िम्मेदारी स्वीकार की थी. ब्राउन ने कहा कि उनके मन में ब्रिटेन में बदलाव लाने के लिए एक सपना है और लेबर पार्टी की सरकार ऐसा कर रही है, इसे दिखाने के लिए उन्हें मौके की ज़रूरत है. ब्राउन के इस बयान को विपक्ष ने आड़े हाथों लेते हुए कहा है कि उनका चुनाव का सामना करने से बचना उनकी कमज़ोरी और अनिश्चय का संकेत देता है. अटकलों को विराम ग़ौरतलब है कि पिछले कुछ सप्ताहों से मीडिया में इस तरह की ख़बरें आ रही थीं कि गॉर्डन ब्राउन लेबर पार्टी के नेतृत्व वाली सरकार का कार्यकाल पूरा होने से पहले ही देश में आम चुनावों की घोषणा कर सकते हैं. ब्राउन की इस ताज़ा घोषणा के बाद यह लगभग स्पष्ट हो गया है कि वो वर्ष 2010 से पहले देश में आम चुनावों के पक्ष में नहीं हैं और शायद इसकी घोषणा भी न करें. माना जा रहा है कि जनमत को लेकर ताज़ा अनुमानों का अध्ययन करने के बाद प्रधानमंत्री ने इस तरह का निर्णय लिया है. जानकारी के मुताबिक इन अनुमानों से इस बात का संकेत मिलता है कि कंज़रवेटिव की तुलना में लेबर पार्टी को पिछले चुनावों में मिली बढ़त का अंतर अब कम हो रहा है. ब्राउन ने साफ़ कहा है कि देश पिछले कुछ महीनों में बहुत बड़ी चुनौतियों से गुज़रा है और अब वो लोगों को दिखाना चाहते हैं कि हाउसिंग, स्वास्थ्य और शिक्षा के क्षेत्र में देश के भविष्य को लेकर उनके मन में क्या सोच है. | इससे जुड़ी ख़बरें बर्मा में 'कहीं ज़्यादा' लोग मरे हैं: ब्रिटेन28 सितंबर, 2007 | पहला पन्ना बसरा से ब्रितानी सैनिकों की वापसी03 सितंबर, 2007 | पहला पन्ना मिलकर काम करेंगे बुश और ब्राउन30 जुलाई, 2007 | पहला पन्ना ब्रिटेन में बाढ़ से स्थिति और गंभीर23 जुलाई, 2007 | पहला पन्ना 'अल क़ायदा के आगे नहीं झुकेंगे'01 जुलाई, 2007 | पहला पन्ना ब्रिटेन में एक नए दौर की शुरुआत27 जून, 2007 | पहला पन्ना | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||