BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
सोमवार, 23 जुलाई, 2007 को 21:56 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
ब्रिटेन में बाढ़ से स्थिति और गंभीर
बाढ़
अपना घर छोड़ने पर मजबूर हैं लोग
ब्रिटेन में बाढ़ की स्थिति और गंभीर हो गई है. टेम्स नदी के आसपास के इलाक़ों में स्थिति ज़्यादा ख़राब है.

आशंका जताई जा रही है कि टेम्स नदी में जलस्तर और बढ़ सकता है और इस कारण कई इलाक़े प्रभावित हो सकते हैं.

बाढ़ के कारण हज़ारों लोगों को पीने का पानी नहीं मिल रहा है और लोग अपने घरों से बाहर रहने को मजबूर हैं. केंद्रीय और पश्चिमी इंग्लैंड में कई दिनों से यही स्थिति है.

इन इलाक़ों में बिजली भी नहीं है. राहत और बचाव कार्य में रॉयल एयरफ़ोर्स के जवान जुटे हुए हैं. प्रधानमंत्री गॉर्डन ब्राउन ने बाढ़ की स्थिति की समीक्षा करने की घोषणा की है.

साथ ही राहत और बचाव कार्य के लिए अतिरिक्त राशि जारी करने की भी बात हो रही है.

बढ़ता जलस्तर

ग्लूस्टरशायर में सेवर्न और टेम्स नदियों के बढ़ते जलस्तर के कारण लोगों को पीने का पानी नहीं मिल पा रहा है. वर्ष 1947 में आए विनाशकारी बाढ़ के मुक़ाबले इस समय इन दोनों नदियों का जलस्तर ज़्यादा है.

राहत और बचाव कार्य भी जारी है

आशंका जताई जा रही है कि एक-दो दिनों में इन नदियों का जलस्तर और बढ़ सकता है. मिडलैंड्स, ऑक्सफ़र्डशायर और बेडफ़र्डशायर में और बाढ़ की चेतावनी दी गई है.

कुछ नदियों का जलस्तर तो सामान्य से 20 फ़ीट ज़्यादा है. ग्लूस्टरशायर में 15 हज़ार से ज़्यादा घरों में बिजली नहीं है. यहाँ एक बड़े पावर सबस्टेशन को बाढ़ के कारण बंद करना पड़ा है.

कई इलाक़ों में बड़े पैमाने पर राहत और बचाव कार्य चलाया जा रहा है. राहत कार्यों में रॉयल एयरफ़ोर्स के कई हेलिकॉप्टर जुटे हुए हैं. ऑक्सफ़ोर्ड में कई लोगों को घर छोड़ने की सलाह दी गई है. क्योंकि आशंका जताई जा रही है कि कई घरों में पानी घुस सकता है.

ऑक्सफ़ोर्ड, एबिंग्डन, किडलिंग्टन और ब्लेडन के कई घरों में पानी घुस गया है और यहाँ स्थिति और बदतर हो सकती है. पर्यावरण मंत्री हिलरी बेन ने संसद में बताया कि स्थिति और गंभीर हो सकती है.

इससे जुड़ी ख़बरें
ब्रिटेन में बाढ़ से लोग परेशान
22 जुलाई, 2007 | पहला पन्ना
चढ़ता पानी, बहते साँप और बढ़ती कमाई
15 जुलाई, 2007 | भारत और पड़ोस
जसवंत सागर बाँध टूटने की कगार पर
07 जुलाई, 2007 | भारत और पड़ोस
बाढ़:पश्चिम बंगाल में सेना बुलाई गई
06 जुलाई, 2007 | भारत और पड़ोस
गुजरात में बाढ़ से 30 मरे, सेना सतर्क
03 जुलाई, 2007 | भारत और पड़ोस
पाकिस्तान में बाढ़ ने 240 की जान ली
03 जुलाई, 2007 | भारत और पड़ोस
गुजरात में स्थिति गंभीर, सेना सतर्क
03 जुलाई, 2007 | भारत और पड़ोस
पाकिस्तान में बाढ़, सौ से अधिक मरे
02 जुलाई, 2007 | भारत और पड़ोस
इंटरनेट लिंक्स
बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>