|
ब्रिटेन में बाढ़ से लोग परेशान | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
ब्रिटेन में पिछले कई दिनों से आई बाढ़ के चलते लोग परेशान हैं और अब भी एक हज़ार से ज़्यादा लोगों को शिविरों में रात बितानी पड़ी है. वॉर्स्टशायर और वॉरिकशायर में कई इलाक़े अभी भी पानी से घिरे हुए हैं. इसके अलावा लंदन के कुछ इलाक़ों, ऑक्फ़र्डशायर और बर्कशायर में भी बाढ़ की चेतावनी दी गई है. ब्रितानी पर्यावरण मंत्री हिलेरी बेन ने बाढ़ को लेकर सरकार के क़दमों का बचाव किया है. लेकिन साथ ही उन्होंने कहा कि इससे सबक सीखे जाने की ज़रूरत है. वॉर्स्टशायर के कई हिस्से छह फ़ीट तक पानी में डूबे हुए हैं जबकि ग्लोसेस्टरशायर का एक कस्बा दूसरे हिस्से से लगभग पूरी तरह कटा हुआ है. ऑक्सफ़र्डशायर में सड़क मार्ग बंद कर दिए गए हैं और लोगों को रेत की बोरियाँ दी गई हैं ताकि वे घरों की हिफ़ाज़त कर सकें. ब्रितानी पर्यावरण एजेंसी की मुख्य कार्यकारी का कहना है कि बाढ़ के लिए बेहतरीन से बेहतरीन इंतज़ाम भी बाढ़ की मार नहीं झेल सकते थे. ब्रिटेन के मुख्य विपक्षी दल कंज़र्वेटिव पार्टी के नेता डेविड कैमरून ने कहा है कि सरकार की ओर से ठोस क़दम उठाए जाने की ज़रूरत है. एसोसिएशन ऑफ़ ब्रिटिश इनशओर्रस का कहना है कि बाढ़ से हुए नुकसान का बिल लाखों में जाएगा. पिछले महीने से ही इंग्लैंड के कई हिस्सों को बाढ़ का सामना करना पड़ रहा है. पिछले महीने भी उत्तरी इंग्लैंड में आई बाढ़ की वजह से हज़ारों लोगों को शिविरों में रहना पड़ रहा था. | इससे जुड़ी ख़बरें उत्तरी इंग्लैंड बाढ़ की चपेट में26 जून, 2007 | पहला पन्ना चीन में चक्रवातीय तूफ़ान, 500 की मौत22 जुलाई, 2006 | पहला पन्ना अमरीका में भीषण बाढ़ से नौ मरे28 जून, 2006 | पहला पन्ना | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||