BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
बुधवार, 28 जून, 2006 को 23:29 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
अमरीका में भीषण बाढ़ से नौ मरे
बाढ़
पिछले 12 वर्षों की यह सबसे ख़तरनाक बाढ़ है
अमरीका के उत्तर पूर्वी इलाक़ों में आई भीषण बाढ़ में कम से कम नौ लोगों की मौत हो गई है और हज़ारों लोगों को इन क्षेत्रों से हटाया जा रहा है.

पिछले कुछ वर्षों में आई सबसे ख़तरनाक बाढ़ में ससकेहाना नदी का पानी बढ़ गया है जिसकी वजह से पूर्वोत्तर पेनसिलावेनिया के आस पास ही दो लाख लोगों से इलाक़ा खाली करवाना पड़ा है.

न्यू जर्सी, न्यूयॉर्क औऱ पेनसिलावेनिया राज्यों के कई हिस्सों में आपातकाल लागू कर दिया है. पिछले कुछ दिनों में पूर्वी तट पर भारी बारिश के बाद कारण बाढ़ आई है.

न्यूयॉर्क के गवर्नर जॉर्ज पटकी के अनुसार पिछले 12 वर्षों की यह सबसे भीषण बाढ़ है.

पेनसिलावेनिया के विल्क्स बार क्षेत्र में सबसे अधिक लोगों से घर खाली कराए गए क्योंकि शहर में ससकेहाना नदी का पानी घुस आया है.

सड़कें बंद

पूरे क्षेत्र में हेलीकॉप्टर चक्कर काट रहे हैं जिनमें गोताखोर और नावें भी लदी हुई हैं ताकि बाढ़ में फंसे किसी भी व्यक्ति को बचाया जा सके.

फिलाडेफिया में बच्चों के एक ऐसे ही समूह को बचाया गया जो बाढ़ में फंस गया था.

राष्ट्रीय मौसम विभाग ने बताया की अमरीका के पूर्वी हिस्सों में बाढ़ के कारण नौ मौतें हो चुकी हैं.

न्यूयॉर्क के पास दो ट्रक चालक बाढ़ के पानी में अपनी ट्रक नहीं संभाल सके और वाहन समेत बह गए. न्यूयॉर्क के हाउसेविले में भी एक मोटरचालक के साथ ऐसा ही हुआ.

मैरीलैंड में बाढ़ के पानी में फंसी हुई कार से निकाले गए तीन लोग एक ट्रक की छत पर राहत का इंतज़ार कर रहे थे लेकिन पानी का तेज़ बहाव ट्रक को बहा ले गया.

पूरे इलाक़े में सड़कें बंद कर दी गई हैं और मोटर चालकों से सावधानी बरतने को कहा गया है.

इससे जुड़ी ख़बरें
कैटरीना ने ली लगभग एक हज़ार जानें
04 अक्तूबर, 2005 | पहला पन्ना
कैटरीना पर दो विभागों में टकराव
10 फ़रवरी, 2006 | पहला पन्ना
कैटरीना पर बुश प्रशासन की आलोचना
13 फ़रवरी, 2006 | पहला पन्ना
इंटरनेट लिंक्स
बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>