BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
मंगलवार, 26 जून, 2007 को 15:57 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
उत्तरी इंग्लैंड बाढ़ की चपेट में
बाढ़ का पानी शेफ़ील्ड सहित कई शहरों में भर गया है
उत्तरी इंग्लैंड में आई बाढ़ की वजह से हज़ारों लोगों को शिविरों में रहना पड़ रहा है और तीन लोगों की मौत हो गई है.

यॉर्कशायर के औद्योगिक नगर शेफ़ील्ड में लगभग एक हज़ार लोग शिविरों में रह रहे हैं जबकि लिंकन, श्रॉपशायर और नॉटिंघम से भी बड़ी संख्या में लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुँचाया गया है.

यॉर्कशायर में सैकड़ों घरों में बिजली की आपूर्ति बाधित हुई है.

हज़ारों लोग इस बात को लेकर आशंकित हैं कि यूली बाँध पानी के दबाव से टूट सकता है, अगर ऐसा हुआ तो काफ़ी नुक़सान हो सकता है.

बाढ़ की वजह से कई अहम सड़कों को बंद करना पड़ा है और रेल सेवाएँ भी बुरी तरह प्रभावित हुई हैं.

लंदन फायर ब्रिगेड ने दो विशेष मोटर पंप उत्तरी इंग्लैंड भेजे हैं जिनकी मदद से पानी को शहरी इलाक़ों से बाहर निकालने की कोशिश की जा रही है.

लिंकनशायर में नदी के किनारे बसे घरों से लोगों को डोंगियों की मदद से बाहर निकाला गया है, वहाँ विटहैम नदी का पानी शहर में घुस आया है.

ब्रिटेन के पर्यावरण सचिव एलन मिलबैंड ने संसद को बताया कि बाढ़ नियंत्रण के सभी उपाय कारगर हैं, उन्होंने कहा कि सरकार ने पिछली बाढ़ों से सबक़ सीखा है.

प्रधानमंत्री टोनी ब्लेयर ने बाढ़ पीड़ित परिवारों के प्रति सहानुभूति प्रकट की कि और इसे एक गंभीर आपदा बताया.

तेज़ बारिश के कारण आई बाढ़ को मौसम विज्ञानियों ने असाधारण बताया है, उनका कहना है कि पूरे वर्ष में जितनी बारिश होती है उसका लगभग 17 प्रतिशत सिर्फ़ 12 घंटे में बरस चुका है.

मौसम विभाग ने शुक्रवार को ही भविष्यवाणी कर दी थी कि तेज़ बारिश होगी जिसके बाद एहतियाती क़दम उठाए गए थे.

मौसम विभाग का कहना है कि मंगलवार को थोड़ी-बहुत बारिश होगी जिसके बाद स्थिति सुधर सकती है कि आने वाले दिनों में दोबारा तेज़ बारिश हो सकती है.

इससे जुड़ी ख़बरें
जर्मनी में बाढ़ का नया रिकॉर्ड
16 अगस्त, 2002 | पहला पन्ना
चीन में बाढ़ से तबाही
22 अगस्त, 2002 | पहला पन्ना
हेती में बाढ़ में 600 लोग मारे गए
21 सितंबर, 2004 | पहला पन्ना
बाल्कन देशों में बाढ़ से तबाही
16 अप्रैल, 2006 | पहला पन्ना
बीस लाख लोग बाढ़ से प्रभावित
19 नवंबर, 2006 | पहला पन्ना
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>