|
बाढ़ और बारिश से यूरोप में तबाही | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
यूरोप के कई देशों में भारी बारिश के कारण बाढ़ग्रस्त इलाक़ों में जलस्तर का बढ़ना जारी है. बाढ़ और बारिश से रोमानिया, ऑस्ट्रिया, बुल्गारिया और स्विटज़रलैंड में कम से कम 34 लोगों की मौत हो चुकी है. बाढ़ से बुरी तरह प्रभावित देशों में बुल्गारिया और माल्दोवा भी शामिल हैं. अकेले रोमानिया में 25 लोग मारे गए हैं. मृतकों में अधिकतर मृतक थे. हज़ारों मकान अब भी जलप्लावित हैं. राहत और बचाव दल को लोगों को निकालने में बहुत मुश्किल हो रही है. ऑस्ट्रिया में आल्प्स की घाटियों में रहने वाले हज़ारों लोग पानी और कीचड़ में घिरे हुए हैं. तबाही ऑस्ट्रिया से ही लगे जर्मनी के दक्षिणी इलाक़े में बाढ़ का पानी रेल पटरियों पर आ गया है. वहाँ एक राजमार्ग को भी बंद करना पड़ा है. स्विटज़रलैंड के कई शहर बुधवार को भी बाढ़ के पानी में आंशिक रूप से डूबे रहे. राजधानी बर्न के पुराने इलाक़े के कुछ हिस्सों में आरे नदी का पानी प्रवेश कर गया है. पर्यटकों में लोकप्रिय स्विस शहर लुसेर्न और इंटरलाकन में भी बाढ़ का पनी बना हुआ है. कई छोटे-छोटे गाँव मुख्य शहरों से कटे हुए हैं. स्विटज़रलैंड के कई पहाड़ी इलाक़ों में सड़क और रेल मार्ग भूस्खलन के कारण बंद हैं. |
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||