|
बाल्कन देशों में बाढ़ से तबाही | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
यूरोप की डेन्यूब नदी में आई भीषण बाढ़ ने बाल्कन देशों के लिए मुसीबतें खड़ी कर दी हैं. रोमानिया में डेन्यूब ख़तरे के निशान से बहुत ऊपर बह रही है. 1895 के बाद पहली बार डेन्यूब का जलस्तर इतना अधिक बढ़ा है. आसपास के इलाक़ों में अप्रैल के महीने में बर्फ पिघलने के कारण भी दानुबे में पानी बढ़ा है और अप्रैल में इस नदी में उम्मीद से कहीं अधिक पानी आ गया है. रोमानिया के अधिकारियों ने अतिरिक्त पानी को कृषि वाली ज़मीनों में छोड़ना शुरु कर दिया है ताकि लोगों को कोई ख़तरा न हो. सर्बिया के कई इलाक़ों में आपातकाल की घोषणा कर दी गई है और हज़ारों लोगों से घर खाली करा लिए गए हैं. बाल्कन क्षेत्र में पिछले साल भी बाढ़ आई थी जिसमें दर्ज़नों लोगों की मौत हुई और आधारभूत ढांचे को ख़ासा नुकसान पहुंचा था. रोम के गृह मंत्री वैसिले बाल्गा ने कहा है कि हम पिछले साल के दुस्वप्न को नहीं भूले हैं और इस बार लोगों की जान नहीं जाएगी. रोमानिया में अतिरिक्त पानी को खेती वाली ज़मीनों की ओर करने में थोड़ी सफलता मिली है जिससे एक बांध को टूटने से बचाया जा सका है. उधर बुल्गारिया के तटीय शहर लोम में भी बाढ़ का पानी रिकार्ड स्तर पर पहुंच गया है और प्रधानमंत्री ने कहा है कि लोगों को खाली करने की तैयारियां हो चुकी हैं. सर्बिया के कुछ शहर पानी में डूब गए हैं और वहां स्थिति ख़राब बताई जाती है. | इससे जुड़ी ख़बरें चीन में बाढ़ से तबाही22 अगस्त, 2002 | पहला पन्ना पश्चिमी भारत में बाढ़ से 16 मरे05 सितंबर, 2002 | पहला पन्ना असम में गंभीर स्थिति13 जुलाई, 2003 | पहला पन्ना हेती, डोमिनिक गणराज्य में बाढ़ का कहर26 मई, 2004 | पहला पन्ना बांग्लादेश में बाढ़ से लाखों बेघर25 जुलाई, 2004 | पहला पन्ना बाढ़ और बारिश से यूरोप में तबाही24 अगस्त, 2005 | पहला पन्ना | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||