|
हेती, डोमिनिक गणराज्य में बाढ़ का कहर | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
हेती और डोमिनिक गणराज्य में क़रीब एक पखवाड़े से हो रही मूसलाधार बारिश से आई बाढ़ से 500 से ज़्यादा लोगों की मौत हो गई है और सैकड़ों लापता हैं. डोमिनिक गणराज्य के अधिकारियों के अनुसार लगभग 13 हज़ार लोग बेघर हो गए हैं. बाढ़ में बह गए लोगों को बचाने के लिए युद्ध स्तर पर प्रयास किए जा रहे हैं. वहाँ जिमानी शहर के पास दो नदियों में पानी ख़तरे के निशान से ऊपर बह रहा है. बहुत से घर पानी में बह गए हैं जिससे कम से कम 110 लोग डूब गए है और 200 से ज़्यादा लोग लापता हैं. डोमिनिकन गणराज्य में इसे पिछले सौ साल में सबसे गंभीर प्राकृतिक आपदा कहा जा रहा है. सबसे अधिक प्रभावित क्षेत्र दोनो देशों की सीमा पर स्थित है. अमरीका और कनाडा के हैती में मौजूद सैनिक राहत काम में मदद कर रहे हैं. दोनो देशों में बिजली की सप्लाई प्रभावित हुई है, सड़कें टूट गई हैं और फ़सलें तबाह हो गई हैं. ये बाढ़ दो हफ़्ते से चल रही बारिश के कारण आई है और डर है कि आने वाले दिनों में और बारिश हो सकती है. |
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||