BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
मित्र को भेजेंकहानी छापें
इंडोनेशिया में बाढ़, भूस्खलन से 200 मरे
बाढ़
सुलावेसी में बाढ़ के कारण भारी तबाही हुई है
इंडोनेशिया के दक्षिणी सुलावेसी प्रांत में अचानक आई बाढ़ और उसके बाद हुए भूस्खलन में मरने वालों की संख्या 200 तक पहुंच गई है.

राहत मामले में जुड़े अधिकारियों का कहना है कि मरने वालों की संख्या और बढ़ सकती है.

अभी भी 120 से अधिक लोग लापता हैं और अधिकारियों का मानना है कि कई लोग बह कर समुद्र में चले गए हैं.

इंडोनेशिया के कुछ इलाक़ों में अक्सर तेज़ बारिश होती है जिसके बाद बाढ़ आना और भूस्खलन सामान्य घटना है.

दक्षिणी सुलावेसी प्रांत के सात ज़िले बाढ़ से प्रभावित हैं जिसमें से सबसे बुरी तरह प्रभावित सिनजाई ज़िला है जहां मरने वालों की संख्या 175 बताई जाती है.

सिनजाई के अस्पताल में एक व्यक्ति ने संवाद समिति एपी को बताया कि वो बाढ़ में बहकर समुद्र में चला गया था.

इंडोनेशिया रेड क्रास के सुलावेसी प्रांत के प्रमुख रहमान बांडो का कहना है कि अभी भी कई इलाक़े ऐसे हैं जहां राहत अधिकारी पहुंच नहीं पाए हैं.

उन्होंने रायटर्स से कहा " कई पुल और सड़कें टूट गई हैं. परिवहन का कोई साधन ही नहीं है. "

राहतकर्मी मोर्सन बुआना ने संवाददाताओं को बताया कि इलाक़े में डायरिया और चर्म रोगों की शिकायतें आनी शुरु हो गई हैं.

उन्होंने कहा " सफाई बड़ी समस्या है. लोग टॉयलेट का इस्तेमाल नहीं कर सकते क्योंकि पानी की सारी आपूर्ति बाधित हो चुकी है."

जनवरी महीने में जावा प्रायद्वीप में दो दो भूस्खलन में 120 लोग मारे गए हैं.

इससे जुड़ी ख़बरें
इंटरनेट लिंक्स
बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>