|
गुजरात में स्थिति गंभीर, सेना सतर्क | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
गुजरात के कई हिस्सों में भारी बारिश हो रही है जिससे सौराष्ट्र और दक्षिण गुजरात के कई हिस्सों में बाढ़ जैसी स्थिति उत्पन्न हो गई है. प्रशासन ने बिगड़ती स्थिति के मद्देनज़र सेना को सतर्क कर दिया है. पिछले कई दिनों से चल रही भारी बारिश के कारण अब तक 14 लोगों की मौत हो गई है. समाचार एजेंसी पीटीआई के अनुसार वडोदरा में बारिश की चपेट में आने से नौ लोगों की मौत हुई है. भारी बारिश से गुजरात के भरूच, नर्मदा, सूरत और सौराष्ट्र के भावनगर और सुरेंद्रनगर प्रभावित हुए हैं. रविवार से इन क्षेत्रों में 400 मिमी से अधिक बारिश दर्ज की गई है. इन इलाक़ों में रहने वाले लगभग सात हज़ार लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुँचाया गया है. सौराष्ट्र का जूनागढ़ ज़िला बारिश से सबसे अधिक प्रभावित हुआ है. यहाँ बारिश के कारण एक स्कूल में लगभग 700 बच्चे फंस गए थे जिन्हें सुरक्षित निकाल लिया गया है. राज्य में सरदार सरोवर बांध समेत राज्य के 22 बांध लबालब भरे हुए हैं. बांध से पानी छोड़े जाने के कारण वड़ोदरा और भरूच ज़िलों के 72 गांवों में अलर्ट घोषित किया गया है. ख़बरों के अनुसार लगभग 100 गांवों का संपर्क राज्य के विभिन्न हिस्सों से कट गया है. पश्चिमी रेलवे के अधिकारियों का कहना है कि गुजरात में मूसलाधार बारिश के कारण लंबी दूरी की नौ ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है. गुजरात सरकार ने स्थिति पर नज़र ऱखने के लिए गांधीनगर में एक आपात केंद्र स्थापित किया है. |
इससे जुड़ी ख़बरें मुंबई में बारिश थमने से राहत01 जुलाई, 2007 | भारत और पड़ोस मुंबई में भारी बारिश, जनजीवन अस्तव्यस्त30 जून, 2007 | भारत और पड़ोस बारिश-बाढ़ से भारत-पाकिस्तान में तबाही26 जून, 2007 | भारत और पड़ोस बारिश-बाढ़ में 140 से ज़्यादा मरे, कई बेघर25 जून, 2007 | भारत और पड़ोस कराची में तूफ़ान और बाढ़ से 36 की मौत23 जून, 2007 | भारत और पड़ोस कई राज्यों में बारिश और बाढ़, 80 मरे24 जून, 2007 | भारत और पड़ोस आंध्र प्रदेश में बाढ़ का क़हर, 45 की मौत23 जून, 2007 | भारत और पड़ोस ग्लोबल वार्मिंग: कारण और उपाय07 अप्रैल, 2007 | भारत और पड़ोस इंटरनेट लिंक्स बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है. | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||