BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
शनिवार, 23 जून, 2007 को 19:30 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
कराची में तूफ़ान और बाढ़ से 36 की मौत
कराची में तूफ़ान में ज़ख़्मी लोग
तूफ़ान में घर गिरने से कुछ लोग ज़ख़्मी भी हुए
पाकिस्तान में अधिकारियों ने कहा है कि व्यासायिक शहर कराची के आसपास आए भीषण तूफ़ान और भारी बारिश से कम से कम 36 लोग मारे गए हैं और भारी नुक़सान हुआ है.

कुछ लोग बिजली का करंट लगने से भी मारे गए क्योंकि तूफ़ान में बिजली के खंभे भी गिर गए.

मकानों के ढहने से अनेक लोग घयाल भी हुए हैं.

राहत और बचाव कार्य शुरू किए गए हैं लेकिन भारी बारिश से आई बाढ़ की वजह से बाधा पहुँच रही है.

मौसम विभाग ने और बारिश होने का अनुमान लगाया है.

कराची के लोग पहले से ही बिजली की किल्लत का सामना कर रहे थे जिसकी वजह से शहर में कुछ तनाव भी था.

सिंध प्रांत के गृह मंत्री सैयद सरदार अहमद ने समाचार एजेंसियों को बताया, "हमने सभी सरकारी अस्पतालों में आपातस्थिति की घोषणा कर दी है और तमाम चिकित्सा कर्मचारियों की छुट्टियाँ रद्द कर दी गई हैं जिनमें डॉक्टर भी हैं."

बाढ़ की बजह से कराची में यातायात भी जाम हो गया जिसकी वजह से लोग घर नहीं पहुँच सकें और चिंता का माहौल था.

यह बाढ़ आने से पहले के दिनों में कराची में तापमान 40 डिग्री सेल्सियस के आसपास चल रहा था.

इससे जुड़ी ख़बरें
ग्लोबल वार्मिंग: कारण और उपाय
07 अप्रैल, 2007 | भारत और पड़ोस
बाढ़ से बदलती रेगिस्तान की तस्वीर
05 अप्रैल, 2007 | भारत और पड़ोस
भारी बारिश के कारण 52 लोगों की मौत
30 अक्तूबर, 2006 | भारत और पड़ोस
जम्मू-कश्मीर में बाढ़, स्कूल बंद
03 सितंबर, 2006 | भारत और पड़ोस
इंटरनेट लिंक्स
बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>