BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
शुक्रवार, 01 सितंबर, 2006 को 13:14 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
बाढ़ से उड़ीसा, मध्यप्रदेश में स्थिति गंभीर
बाढ़ (फ़ाइल फ़ोटो)
भोपाल और उसके आसपास लगातार तीन दिन से हो रही बारिश से यातायात प्रभावित हुआ है
भारत के उड़ीसा और मध्यप्रदेश राज्यों में बाढ़ की स्थिति गंभीर है. राजस्थान के बाड़मेर ज़िले से बाढ़ का पानी बाहर निकालने के प्रयास हो रहे हैं.

उड़ीसा में महानदी कई जगहों पर ख़तरे के निशान से ऊपर बह रही है.

समाचार एजेंसियों के अनुसार महानदी और उसकी सहायक नदियों का पानी उड़ीसा के छह ज़िलों में कम से कम 15 जगहों पर अपने तट के ऊपर बहते हुए खेतों और रिहायशी इलाक़ों में घुस गई हैं.

अचानक आई बाढ़ में कई लोग मारे जा चुके हैं और रेल और सड़क यातायात प्रभावित हुआ है.

उड़ीसा के प्रभावित ज़िलों में लोगों को हिदायत दी गई है कि वे अपने पशुओं और खाद्य सामग्री लेकर ऊँचे स्थानों पर चले जाएँ.

मध्यप्रदेश प्रभावित

उधर समाचार एजेंसियों के अनुसार भोपाल और उसके आसपास के क्षेत्रों में लगातार तीन दिन से हो रही बारिश के कारण सड़क और रेल यातायात बुरी तरह प्रभावित हुए हैं.

राज्य में सभी नदियों और नालों में जल स्तर बढ़ जाने के कारण कई जगह बाढ़ की स्थिति उत्पन्न हो गई है.

रायसेन से सागर तक सड़क यातायात प्रभावित है जबकि भोपाल हवाई अड्डे पर पानी इकट्ठा हो जाने से उड़ानें प्रभावित हुई है. कई रेलगाड़ियाँ देरी से चल रही हैं.

दूसरी ओर राजस्थान के बाड़मेर ज़िले में भरे बाढ़ के पानी को बाहर निकालने के लिए प्रशासन ने प्रयोग के तौर पर खुदाई करनी शुरु की है.

इस काम में प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारी भी सक्रिय हैं.

बाढ़बाढ़ से तबाही
महाराष्ट, गुजरात, आंध्रप्रदेश और छत्तीसगढ़ में बाढ़ से ख़ासा नुकसान हुआ है.
बाढ़बाढ़ से राहत नहीं
भारत के कई राज्यों में बाढ़ से लोगों को राहत नहीं मिल पाई है.
आंध्र प्रदेशसहायता की सच्चाई
आंध्र प्रदेश के बाढ़ प्रभावित कई इलाक़ों में सहायता नहीं पहुँच पाने से लोग नाराज़.
इससे जुड़ी ख़बरें
सूरत शहर में व्यापक सफ़ाई अभियान
14 अगस्त, 2006 | भारत और पड़ोस
आंध्र में 130 की मौत, महामारी का ख़तरा
13 अगस्त, 2006 | भारत और पड़ोस
सूरत में बाढ़ से अबतक 65 मरे
12 अगस्त, 2006 | भारत और पड़ोस
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>