|
पश्चिमी अफ़ग़ानिस्तान में बाढ़, 50 की मौत | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
पश्चिमी अफ़ग़ानिस्तान में आई बाढ़ से 50 से ज़्यादा लोग मारे गए हैं. अधिकारियों का कहना है कि ख़राब मौसम के कारण प्रभावित लोगों तक राहत सामग्री पहुँचाने में मुश्किलें आ रही हैं. अफ़ग़ानिस्तान के अधिकारियों का कहना है कि प्रभावित बडघीस प्रांत में, बाढ़ के तीन दिन के बाद भी लगभग सौ लोग लापता हैं. सरकार की नियुक्त राहत समिति के अध्यक्ष हबीबुल्ला मुर्ग़बी का कहना है कि 30 टन राहत सामग्री ले जा रहे ट्रक दलदल वाली सड़कों पर फँसे हुए हैं और उनका आगे बढ़ने में दिक्कतें आ रही हैं. उनका ये भी कहना है कि नैटो के हेलिकॉप्टर प्रभावित इलाक़ों में ख़राब मौसम के कारण नहीं पहुँच सकते. अधिकारियों के अनुसार मुर्ग़ाब नहीं के आसपास बसे कई गाँव बाढ़ के पानी में बह गए हैं और हज़ारों घर नष्ट हो गए हैं. ग़ौरतलब है कि सर्दी से पहले होने वाली ये बारिश पश्चिमी और दक्षिणी अफ़ग़ानिस्तान में कई महीने के सूखे के बाद आई है. उस क्षेत्र में सूखे के कारण पहले ही सैकड़ों परिवार अपनी ज़मीन छोड़कर पलायन कर चुके हैं. | इससे जुड़ी ख़बरें 'अफ़ग़ानिस्तान में नैटो के सैनिक बढ़ें'09 सितंबर, 2006 | भारत और पड़ोस 40 'तालेबान' मारने का दावा09 सितंबर, 2006 | भारत और पड़ोस 'अफ़ग़ानिस्तान का युद्ध इराक़ से भीषण'08 सितंबर, 2006 | भारत और पड़ोस काबुल में आत्मघाती हमला, 16 की मौत08 सितंबर, 2006 | भारत और पड़ोस 'अफ़ग़ानिस्तान में और सैनिकों की ज़रूरत'07 सितंबर, 2006 | भारत और पड़ोस | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||