BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
रविवार, 01 जुलाई, 2007 को 11:11 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मुंबई में बारिश थमने से राहत
मुंबई की बाढ़
दो साल पहले आई बाढ़ अभी भी डराती है मुंबई को
मुंबई में शुक्रवार से हो रही मूसलाधार बारिश कई इलाक़ों में थमने से पानी निकलने लगा है और स्थिति धीरे-धीरे सामान्य हो रही है. हालांकि कुछ इलाक़ों में अभी भी रुक- रुक बारिश हो रही है.

मुंबई में दो दिनों तक हुई लगातार बारिश के कारण रेल, सड़क और हवाई यातायात बाधित हो गए थे और निचले इलाक़ों में पानी भर गया था.

उधर अमरावती में अब भी बारिश हो रही है और तीन गाँव पूरी तरह डूब गए. जबकि 18 गांवों का शहर से संपर्क कट गया.

समाचार एजेंसी यूएनआई के अनुसार पुनर्वास सचिव रमेश कुमार ने बताया कि राहत और बचाव अभियान ज़ोरों पर चलाया जा रहा है. बचाव कार्य के लिए हेलिकॉप्टर भी मंगाए गए हैं लेकिन ख़राब मौसम के कारण यह उड़ान नहीं भर सका.

मुंबई में बारिश थमने के बाद मध्य रेलवे की रेल सेवा बहाल कर दी गई है, लेकिन ट्रेनें अपने तय समय से लेट चल रही हैं.

आशंका

ख़राब रोशनी के कारण शनिवार को निलंबित की गई विमान सेवाएं भी बहाल की जा चुकी हैं. सड़कों पर भी धीरे-धीरे यातायात सामान्य हो रहा है.

इससे पहले मुंबई में मौसम विभाग के उप महानिदेशक डॉक्टर सीवीवी भद्रम ने बीबीसी से कहा था, " हमने चेतावनी दे रखी है, ख़ासकर कोकण क्षेत्र में जिसमें मुंबई भी शामिल है. भारी से बहुत भारी बारिश होने की आशंका है."

बीबीसी संवाददाता का कहना है कि वर्ष 2005 में आई बाढ़ के बाद मुंबई में मानसून की ज़ोरदार बारिश लोगों के मन में कई तरह की आशंकाएँ भर देती है.

मुंबई में मौसम विभाग के उप महानिदेशक के मुताबिक बंगाल की खाड़ी में दबाव का क्षेत्र बना हुआ था और वो उड़ीसा को पार कर छत्तीसगढ़ और मध्य प्रदेश में केंद्रित है जिसका असर मुंबई पर पड़ सकता है.

इससे जुड़ी ख़बरें
सहायता के लिए तरस रहे हैं लोग
29 जून, 2007 | भारत और पड़ोस
कराची में तूफ़ान ने मचाई तबाही
24 जून, 2007 | भारत और पड़ोस
इंटरनेट लिंक्स
बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>